आनंद मोहन जे, सौम्या लखानी
पश्चिमी दिल्ली में हुई अंकित सक्सेना की जघन्य हत्या से जुड़ी जानकारियां सामने आने लगी हैं। अंकित मुस्लिम समाज की एक 20 वर्षीय युवती से प्रेम संबंध में था। लड़की के परिवार को इसकी भनक लगी तो उन्होंने अंकित का कत्ल कर दिया। कुछ दिन पहले अपने दोस्तों से मजाक में अंकित ने कहा था कि वह उसकी और गर्लफ्रेंड की कोर्ट मैरिज में गवाह बनने के लिए तैयार रहें। गुरुवार (1 फरवरी) रात उन्हीं दोस्तों में से एक ने अपनी आंखों से अंकित की हत्या देखी और बाकियों ने उसका अंतिम संस्कार। लड़की की मामी उसी कॉलोनी में रहती हैं। उसकी 12 साल की बहन ने अपने मां-बाप और अंकित के बीच हुई लड़ाई को याद करते हुए कहा, ”हमारे 16 साल के भाई ने आपा और अंकित भैया के बीच कुछ मेसेजेस देख लिए थे, उन्होंने अम्मी-अब्बू को वो सब दिखा दिए। घर पर खूब लड़ाई हुई। मम्मी-पापा ने कहा कि वो आपा की शादी किसी और से कर देंगे। पापा ने उसे (अंकित की प्रेमिका) मारने के लिए छड़ी उठाई मगर मम्मी ने रोक दिया। अगले दिन सब ठीक था…आपा ने मां के लिए दलिया बनाई लेकिन शाम 7.50 बजे उन्होंने हमें घर में बंद कर दिया और चले गए।
पुलिस का कहना है कि वे अंकित के दोनों मोबाइल फोन खंगालेंगे। शनिवार को अंकित के घर के बाहर बैठे उसके पांच दोस्तों ने दोनों के रिश्ते के बारे में कई बातें बताईं। उन्होंने कहा कि दोनों (अंकित और उसकी प्रेमिका) ने शादी की तारीख तय कर ली थी, 22 मार्च, उसी दिन अंकित का जन्मदिन होता था। एक दोस्त ने कहा, ”दोनों एक साथ लुका-छिपी खेलते हुए, त्योहार मनाते हुए और एक दूसरे को भैया और बहन बोलते हुए बड़े हुए। जैसे-जैसे उम्र बढ़ी, भावनाएं बदलती चली गईं और उनकी जुबान भी। लड़की तीन साल पहले इसी गली में रहा करती थी।”
अंकित के दोस्त दिव्यांशु ने कहा, ”साल भर पहले दोस्तों को पता लगा कि अंकित उसे लेकर ‘सीरियस है। मैंने अंकित के फोन में उसकी तस्वीर एक बार देखी थी और समझ गया था कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों का एक-दूसरे से मिल पाना और बात कर पाना मुश्किल था इसलिए अंकित ने उसे एक फोन दिया था जो वो घरवालों से छिपाकर रखती थी।
अमन नारंग ने कहा, ”उसे (लड़की) अकेले घर से बाहर जाने की इजाजत नहीं थी, अक्सर उसकी मां उसके साथ होती थीं। अंकित कई बार उसे पीरगढ़ी से वापस घर छोड़ता था, जहां लड़की कोई कोर्स कर रही थी। अंकित ने हमें एक बार बताया था कि दोनों को साथ देखे जाने पर कितना तमाशा हुआ था…और उसकी एक 28 साल के शख्स से सगाई के बारे में भी। हमने कभी नहीं सोचा था कि उसकी हत्या कर दी जाएगी।”
हालांकि लड़की की दादी ने कहा कि परिवार ने उस शख्स से सगाई तोड़ दी थी जब ”उसने पढ़ाई करने देने की गुहार लगाई थी।”