दिल्ली में कोरोना विषाणु संक्रमण ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को दिल्ली में संक्रमण के 536 नए मामले सामने आए और तीन मरीजों की मौत हो गई। लगातार बढ़ रहे इन मामलों की वजह से अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 2,702 हो गई है और 1,438 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज एकांतवास में किया जा रहा है।
दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 6,45,025 मामले सामने आ चुके हैं। इन मरीजों में से कुल 6,31,375 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस बीमारी की वजह से अब तक 10,948 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल संक्रमण दर 4.77 फीसद और मृत्युदर 1.70 फीसद रही है।
दिल्ली सरकार की रिपोर्ट के मुताबिक मामले बढ़ने के बाद कोरोना प्रावधानों के अनुसार दिल्ली में नए सील क्षेत्र बनाने की आवश्यकता पड़ रही है। अब दिल्ली में सील क्षेत्र की संख्या बढ़कर 608 हो गई है।
इस समय दिल्ली के अस्पतालों में 725 और कोरोना देखभाल केंद्र में तीन मरीजों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण की 1,35,09,270 मरीजों की संक्रमण जांच की जा चुकी है। बीते 24 घंटों में 50,216 आरटी पीसीआर और 30,640 एंटीजन जांच की गई हैं।