दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा होने से पहले आम लोगों से जुड़ने और मतदाताओं को रिझाने के लिए आम आदमी पार्टी ने आज युवाओं के लिए पांच सूत्री कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही 20 नये कॉलेज स्थापित कर उच्च शिक्षा की गारंटी और पूरी दिल्ली में हाई फाई कनेक्टीविटी प्रदान करने की बात कही।
पार्टी ने समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से जुड़ने की पहल के तहत ‘‘दिल्ली वार्ता’’ का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया और युवाओं के लिए अपनी रणनीति का खुलासा किया। पार्टी समाज के विभिन्न तबकों के लिए 50 सूत्री कार्यक्रम लायेगी।
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों को खासकर बारहवीं के बाद दाखिले में होने वाली परेशानियों के मुद्दे पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समस्या का मुख्य कारण शिक्षा के क्षेत्र में अवसंरचना की कमी है।
उन्होंने कहा कि पिछले कम से कम 15 – 20 वर्षों में कोई नया कॉलेज नहीं बना है। छात्रों को शिक्षा देना सरकार की जिम्मेदारी है। हम मौजूदा सीटों की संख्या को दोगुना करेंगे और 20 नये कॉलेज स्थापित करेंगे।
केजरीवाल ने यहां जंतर मंतर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अनेक गावों ने शैक्षणिक संस्थाओं की कमी के बारे में शिकायत की है। सरकार इन गांवों में कॉलेज खोलेगी ताकि वहां के छात्रों को दाखिला मिले।
उन्होंने कहा कि सरकार इस बात को भी सुनिश्चित करेगी कि छात्रों को अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए कर्ज मिल जाये। ऐसे छात्रों के लिए सरकार भी एक गारंटर बनेगी ताकि छात्रों को शिक्षा के लिए अपनी संपत्ति को गिरवी न रखना पड़े।