13 वर्षीय अक्षत मित्तल ने ऑडईवनडॉटकॉम (oddeven.com) नाम की एक वेबसाइट बनाई थी। यह वेबसाइट अक्षत ने दिसंबर 2015 में लॉन्च की थी, जब वह 9वीं में पढ़ रहा था। अब अक्षत ने अपनी वेबसाइट को कारपूल एप ओराहीडॉटकॉम (orahi.com) को बेच दिया है। अक्षत की वेबसाइट ऑडईवनडॉटकॉम भी लोगों को कारपूल और राइडशेयर की सुविधा देने का काम करती है। अक्षत ने अपनी यह वेबसाइट कितने रुपयों में बेची है, इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है। अक्षत ने यह वेबसाइट दिल्ली में लागू किए गए ऑड-ईवन नियम को ध्यान में रखते हुए बनाई थी।
दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2015 से 15 जनवरी 2015 तक के लिए ट्रायल के तौर पर लागू किया गया था, जिसे 15 अप्रैल 2016 से एक बार फिर 15 दिन के लिए लागू किया जाना है। इसे लेकर दिल्ली सरकार ने राजधानी के कई हिस्सों में विज्ञापन भी देने शुरू कर दिए हैं।अक्षत दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं। इस डील से मिलने वाली रकम के अलावा अक्षत को सलाहकार समिति में भी शामिल किया जाएगा। हालांकि, इसके देख-रेख की जिम्मेदारी साल भर तक ओराहीडॉटकॉम की होगी।
अक्षत ने बताया कि डील के बाद अब ऑडईवनडॉटकॉम वेबसाइट खोलने पर यूजर्स सीधे ओराहीडॉटकॉम पर रीडारेक्ट हो जाएंगे। ओराही के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण भाटी ने कहा कि यह नाम छोटा और याद रखने में आसान है। फिलहाल इसके 30 हजार यूजर्स हैं, लेकिन 15 अप्रैल से शुरू होने जा रहे ऑड-ईवन के दूसरे चरण में यह संख्या बढ़ने की उम्मीद है।