देश की राजधानी दिल्ली के सबसे पॉश और व्यस्त इलाकों में शुमार कनॉट प्लेस के इनर सर्किल पर अगले दो दिनों तक कुछ समय के लिए वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान व्यापारियों की सुविधा के लिए दो रास्ते खोले जाने पर सहमति बनी है। नई दिल्ली नगर निगम इस अति महत्वपूर्ण इलाके को वाहन मुक्त बनाने की दिशा में काम कर रहा है, इसी के तहत दो दिनों के लिए ट्रायल किया जा रहा है।
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल यह वाहनबंदी ट्रायल के रूप में सिर्फ सुबह साढ़े सात बजे से 10 बजे तक ही रहेगी। निगम ने इनर सर्किल को रविवार और सोमवार को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक वाहनमुक्त बनाने का फैसला लिया है। रेडियल रोड के जरिए पार्किंग तक वाहन जा सकेंगे। लेकिन इनर सर्किल पर वाहन नहीं चलेंगे। निगम अधिकारियों के मुताबिक वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों की मदद के लिए क्षेत्र में आठ इलेक्ट्रिक कारें तैनात की जाएंगी।
इन दो रास्तों पर छूट! मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान सिर्फ जनपथ और बाबा खड़ग सिंह मार्ग की सड़क को खुला रखा जा सकता है। इससे वाहन स्वामी जनपथ मार्ग से प्रवेश लेकर बाबा खड़ग सिंह मार्ग की ओर से कनॉट प्लेस से निकल सकेंगे। बता दें कि कनॉट प्लेस पर 12 ब्लॉक बने हैं। यहां कुल सात सड़कें इनर सर्किल तक पहुंचती हैं।
कारोबारियों ने किया विरोधः वाहनबंदी को लेकर नई दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन ने असहमति जताई है। ट्रेड एसोसिएशन का कहना है कि एनडीएमसी देश के इस अतिमहत्वपूर्ण बिजनेस जोन को टूरिस्ट स्पॉट बनाने में लगी हुई है। इस अहम मसले पर ट्रेड एसोसिएशन और निगम अधिकारियों के बीच बातचीत भी हुई है।
National Hindi News, 29 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
रेंग-रेंग कर चलते हैं वाहनः इनर सर्किल तक पहुंचने वाली सड़कों का शॉर्टकट के रूप में खूब इस्तेमाल होता है। हालांकि यहां जाम की स्थिति तो कम ही देखने को मिलती है लेकिन भीड़ के दबाव से वाहनों की रफ्तार बेहद सुस्त हो जाती है। यहां से गुजरने के दौरान वाहन बेहद धीमी गति से चलते हैं। इसके आसपास नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चांदनी चौक, सदर बाजार, इंडिया गेट जैसी महत्वपूर्ण जगह पर जाने वाली सड़कें हैं, इसके चलते भी यातायात का दबाव ज्यादा रहता है।
Bihar News Today, 29 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
