व्यापार एवं कर विभाग की योजना, बिल बनाओ इनाम पाओ के मई 2016 के ड्रॉ में 82 प्रतिभागियों ने अपने अपलोड बिलों पर पुरस्कार जीता है। उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे। यह जानकारी वैट आयुक्त सज्जन सिंह यादव ने दी। उन्होंने बताया कि विजेताओं का चयन योजना के अंतर्गत प्राप्त बिलों से कंप्यूटरीकृत ड्रॉ के माध्यम से किया गया है। योजना के तहत इस बार रिकॉर्ड 9 प्रतिभागियों को 50,000 रुपए का पुरस्कार जीता है।