भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव राम माधव ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर सरकार की नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा है कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार कश्मीर से आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पीडीपी (पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उलट आतंकवाद के मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगी। उन्होंने कहा हम सत्ता में रहें या सत्ता से बाहर आतंकवाद को खत्म करने को लेकर हमारे रूख में कोई बदलाव नहीं आएगा।

राम माधव ने कहा कि घाटी में हालात अब काफी सामान्य है। कश्मीर में चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा हम उम्मीद कर रहे हैं कि अगले कुछ महीनों में चुनाव हो जाएंगे। पूर्वोत्तर राज्यों पर राम माधव ने कहा कि वहां शांति कायम है। विरोध और हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुई हैं। जिनमे ज्यादातर सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के कारण हुईं है।

कश्मीर पर बोले राम माधव- बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार से बात करते हुए एक सवाल के जवाब में कहा कि कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ एक सफल अभियान न केवल इस साल बल्कि पिछले कई सालों से चलाया गया। जिसके चलते हमने कई आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक बेअसर किया है। उन्होंने घाटी में आतंकवाद को लेकर कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुछ जिलों को छोड़कर घाटी काफी हद तक शांतिपूर्ण रही है।

घाटी में खत्म करेंगे आतंकवाद-  राम माधव ने कहा कि किसी को भी घाटी में आखिरी आतंकवादी तक खत्म करने के हमारे संकल्प पर संदेह नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा पीडीपी के साथ तीन साल रहते हुए भी हमने आतंकवादियों के खिलाफ एक बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति के चलते महबूबा अलगाववाद की राजनीति में फिर से लौटना चाहती हैं। इससे दोहरा राजनीतिक चरित्र उजागर होता है। उन्होंने कहा कि हमारा निश्चय है कि घाटी में शांति लौटनी चाहिए। पीडीपी और एनसी जब सत्ता में होते हैं, तो वे कुछ बोलते हैं और सत्ता से बाहर होने पर वे कुछ और बोलते हैं।

[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

कश्मीर में जल्द होंगे चुनाव- जम्मू कश्मीर चुनाव कराने को लेकर राम माधव ने कहा कि यदि स्थानीय चुनाव कोई संकेत है तो हमने घाटी में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा ये बात और है कि पीडीपी और एनसी ने स्थानीय निकाय चुनाव का बहिष्कार किया था। लेकिन हमने और कांग्रेस दोनों ने चुनाव लड़ा था। इसके बाद उन्होंने कहा कि जहां तक ​​विधानसभा या आम चुनावों का सवाल है, हम उम्मीद कर रहे हैं कि वे अगले कुछ महीनों में हो जाएंगे। जम्मू कश्मीर में बीजेपी के दूसरी पार्टी के गठबंधन के सवाल पर राम माधव ने कहा कि जब भी विधानसभा चुनावों की घोषणा होती है तो बीजेपी जम्मू की सभी सीटों और कश्मीर में अपनी ताकत के अनुसार चुनाव लड़ेगी।

सोच समझकर पीडीपी से किया था गठबंधन- पीडीपी और बीजेपी गठबंधन पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि 2015 में एक खंडित जनादेश आया था। फिर भी हमने गठबंधन सरकार के साथ हमने राज्य को एक अच्छा शासन देने की कोशिश की लेकिन जब हमे लगा गठबंधन अब और आगे नहीं चल पायेगा तो हमने इसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि गठबंधन का निर्णय राज्य के हित में सोच समझकर लिया गया था।

कश्मीर पर पूर्व पीएम अटल बिहारी की पॉलिसी पर बोलते हुए राम माधव ने कहा कि उनकी पॉलिसी को आगे बढ़ाने के साथ हमने युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि घाटी में आज युवा चुनाव में भाग लेने की हिम्मत कर रहे है। युवा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत भी हासिल कर रहे है। लोगों ने कांग्रेस और एनसी के टिकटों पर भी चुनाव लड़ा है। उन्होंने कहा कुछ शरारती तत्व ही घाटी में अशांति फ़ैलाने का काम कर रहे है जबकि ज्यादातर लोग शांति चाहते है।