Bihar Bandh News: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां को अपशब्द कहे जाने के विरोध में NDA के घटक दलों के महिला प्रकोष्ठों ने बृहस्पतिवार को पांच घंटे का राज्यव्यापी बिहार बंद आयोजित किया। भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दलों की महिला कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक पटना सहित राज्य के विभिन्न जिलों में प्रदर्शन किया।

पटना के आयकर चौराहे पर, हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस व राजद विरोधी नारे लगाए। उधर, भाजपा के नेताओं ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर धरना दिया, जिसमें भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, सांसद रविशंकर प्रसाद और धर्मशीला गुप्ता समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां का अपमान बिहार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। कांग्रेस की बेशर्मी का आलम यह है कि उसके किसी भी वरिष्ठ नेता ने अब तक इस घटना के लिए माफी नहीं मांगी है। यह उनकी और उनके गठबंधन सहयोगियों की अहंकारपूर्ण मानसिकता को दर्शाता है। बिहार की जनता प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के अपमान को कभी नहीं भूलेगी।”

Live Updates
10:41 (IST) 4 Sep 2025

विपक्ष ने अपना असली रंग दिखा दिया है – जदयू

‘बिहार बंद’ पर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा- विपक्ष ने अपना असली रंग दिखा दिया है। ‘बिहार बंद’ सिर्फ पीएम मोदी की मां के बारे में नहीं है, बल्कि उन सभी माताओं के बारे में है जिन्हें इस तरह का अपमान सहना पड़ता है। माफ़ी मांगने के बजाय, विपक्ष तरह-तरह के बहाने बना रहा है।

10:40 (IST) 4 Sep 2025

‘मां दुर्गा’ के अवतार में सड़कों पर उतरी महिलाएंं- विजय सिन्हा

बिहार के उप-मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने ‘बिहार बंद’ पर कहा, “कांग्रेस और राजद क्रूर विचारधारा को बढ़ावा दे रहे हैं, जिसके कारण बिहार की महिलाएं ऐसे राक्षसों का सफाया करने के लिए ‘मां दुर्गा’ के अवतार में सड़कों पर उतर रही हैं।”

10:06 (IST) 4 Sep 2025

मां का सम्मान करना भारत की संस्कृति है – रविशंंकर प्रसाद

पटना में भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “मां का सम्मान करना भारत की संस्कृति है…अगर हमारी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो हम सख्त कार्रवाई करते और माफी मांगते…बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करारा जवाब देगी।”

10:00 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: माफी मांगे राहुल – तेजस्वी: दिलीप जायसवाल

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “कुछ दिन पहले, इंडी गठबंधन के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के बारे में अपशब्द कहे गए थे। आज, प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ एनडीए पांच घंटे का बिहार बंद कर रहा है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए…”

09:59 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: राहुल – तेजस्वी पर बरसे रविशंकर

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया गया और उन्होंने अब तक माफ़ी नहीं मांगी। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहता हूं कि अगर हमारी पार्टी का कोई व्यक्ति इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करता, तो हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते… हम इसकी निंदा करते हैं।

09:35 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

पटना में जगह – जगह बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रही हैं।

09:26 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: बिहार की जनता राहुल – तेजस्वी को करारा जवाब देगी – संजय मयूख

पटना में बीजेपी महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं संंग प्रदर्शन कर रहे बीजेपी विधायक संजय मयूख ने कहा कि बिहार में महागठबंधन के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मांं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर एनडीए द्वारा बुलाए गए बंद में बिहार की माताएं और बहनें शामिल हैं। गाली देकर आप भाग नहीं सकते। बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को करारा जवाब देगी।

09:12 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने संंभाली हुई है बंद कमान

Patna News: पूरे बिहार में बिहार बंद की कमान बीजेपी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने संभाली हुई है। जगह – जगह सड़कें रोकी जा रही हैं। बीजेपी के कार्यकर्ता राहुल गांंधी और तेजस्वी यादव के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं।

08:57 (IST) 4 Sep 2025
Bihar Bandh LIVE: पटना में जगह जगह सड़क ब्लॉक कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता

Patna News: बिहार की राजधानी पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई सड़कों को ब्लॉक कर दिया है। ये तस्वीरें वीरचंद पटेल मार्ग की हैं।

08:54 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh LIVE: गया से भी आईं बीजेपी के प्रदर्शन की तस्वीरें

 Gaya News: बिहार के गया में भी बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी की मां के लिए कथित रूप से गलत शब्दों के इस्तेमाल का विरोध कर रहे हैं।

08:52 (IST) 4 Sep 2025

Bihar Bandh Danapur LIVE: दानापुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Danapur News: बिहार में एनडीए ने आज पांच घंंटे का बंद बुलाया है। दानापुर में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। यहां जगह – जगह बीजेपी कार्यकर्ता सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं।