पुणे में एनसीपी के एक पूर्व कॉरपोरेटर की हत्या कर दी गई है। रविवार रात को इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि देर रात साढ़े आठ बजे पुणे के नाना पेठ इलाके में बिजली गुल कर दी गई थी। उसके बाद अचानक से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू की गई, स्थानीय लोगों के मुताबिक 5 से 6 राउंड गोलियां चलीं। उस गोलीबारी में ही एनसीपी के पूर्व कॉरपोरेटर वनराज आंदेकर की हत्या हो गई।
आपसी रंजिश की वजह से हत्या
बताया जा रहा है कि वनराज को पास के ही एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस समय पूरे इलाके में दहशत फैल चुकी है और जमीन पर तनाव देखने को मिल रहा है। अभी के लिए इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है, पुलिस के मुताबिक आपसी रंजिश भी इस हत्या की एक वजह हो सकती है। मामला क्योंकि हाई प्रोफाइल है, इस वजह से कुछ टीमों का गठन कर दिया गया है जो इस मामले की जांच में लग गई हैं।
कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने झांकी निकालकर की शर्मनाक हरकत
कैसे किया गया हमला?
पुलिस के मुताबिक रविवार को 8 से 10 लोगों ने एक साथ एनसीपी के पूर्व कॉरपोरेटर पर हमला किया था। बचने का मौका तक नहीं मिला और वनराज वही पर ढेर हो गए। उन्हें समय रहते केजीएम अस्पताल जरूर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
पुणे में लगातार हो रहे हमले
वनराज की बात करें तो 2017 में वे पुणे के नगरसेवक चुने गए थे। उनकी मां और चाचा तक भी नगरसेवक के पद पर रह चुके हैं, ऐसे में परिवार का राजनीति से एक पुराना नाता रहा है। इस समय क्योंकि अब वनराज की बेरहमी से हत्या कर दी गई है, पुणे प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं। कानून व्यवस्था को लेकर भी चिंता जाहिर कर दी गई है। बड़ी बात यह है कि कुछ दिन पहले ही एक पुलिस अधिकारी पर भी धारदार हथियार से हमला किया गया था। उस हमले में पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे।