पुलवामा हमले को लेकर राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। मोदी के पुराने बयानों को याद दिलाते हुए पवार ने कहा कि मुझे याद आता है कि पीएम बनने से पहले नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि मोदी कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार में सबक सिखाने की क्षमता ही नहीं है, लेकिन अब उनकी सरकार में क्या हो रहा है। हालांकि पवार ने कहा कि इस मुद्दे को राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए।

बता दें कि गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। इसको लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा करते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान एनसीपी मुखिया शरद पवार ने पीएम मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा, “मुझे याद आता है कि सत्ता में आने से पहले प्रधानमंत्री मोदी अपनी चुनावी रैलियों में कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार पाकिस्तान को सबक सिखाने में नाकाम रही है। वह कहते थे कि मनमोहन सिंह सरकार में सबक सिखाने की क्षमता नहीं है।” इसके बाद उन्होंने कहा, “अब सभी ने देख लिया कि क्या हुआ। लेकिन आज मैं वो मांग नहीं दोहराऊंगा जो मोदी ने उस समय उठाई थी।” बता दें कि पवार का यह बयान पुणे जिले के बारामती में मीडियकर्मियों से बातचीत के दौरान आया है।

शरद पवार ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपनी रैलियों में जनता से कहते थे कि यूपीए सरकार की जगह बीजेपी को लाएं तो ऐसे आतंकी हमलों पर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके बाद पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले जो छवि बनाई थी, वह अब पूरी तरह से विफल हो चुकी है। बता दें कि पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले में हमला किया था जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। (एजेंसी इनपुट के साथ)