Maharashtra Assembly Election 2019 से ऐन पहले एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) और उनके भतीजे अजित पवार का नाम बैंक घोटाले में सामने आने के बाद विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। शुक्रवार (27 सितंबर) को पवार ईडी के दफ्तर जाने वाले हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने दक्षिण मुंबई में बलार्ड पियर स्थित ईडी के ऑफिस और आसपास के इलाकों में धारा 144 लगा (CrPC Section 144) दी है। बता दें कि गुरुवार (26 सितंबर) को पवार ने ईडी के समक्ष पेश होने का ऐलान किया था, इसके साथ ही उन्होंने समर्थकों से ईडी के दफ्तर के पास एकत्रित नहीं होने की अपील भी की।
इन इलाकों में प्रभावी रहेगी धारा 144ः एएनआई के मुताबिक मुंबई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि धारा 144 कोलाबा, कफ परेड, मरीन ड्राइव, आजाद मैदान, डोंगरी, जेजे मार्ग और एमआरए मार्ग क्षेत्र में लगाई गई है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इन इलाकों में एकजुट न हों। महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के इस मामले की जांच ईडी कर रही है।
पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के अंतर्गत दर्ज शिकायत के तहत ईडी उन आरोपों की जांच कर रही है कि जिनमें बैंक शीर्ष अफसरों, अध्यक्ष, मैनेजिंग डायरेक्टर, सीईओ, मैनेजमेंट स्टाफ और सहकारी चीनी फैक्ट्री के पदाधिकारियों को अनुचित तरीके से कर्ज दिए जाने की बात कही गई। इस मामले में कथित अनियमितता की जांच के लिए पवार, उनके भतीजे और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत करीब 70 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
चुनाव के चलते समर्थकों में ज्यादा गुस्साः बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हुआ है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 21 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनाव के चलते एनसीपी समर्थकों में अपने नेता के खिलाफ जांच को लेकर ज्यादा गुस्सा है।