शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र सामना में प्रकाशित इस खबर ‘शरद पवार अपने उत्तराधिकारी को तैयार करने में असफल रहे’ के एक दिन बाद मंगलवार को एनसीपी चीफ शरद पवार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि वह इसकी परवाह नहीं करते हैं कि दूसरा उनके बारे में क्या लिख रहा है और जिनको उन्होंने तैयार किया, उन्होंने अपनी प्रतिभा पहले ही साबित कर दी है। सामना में सोमवार को छपी संपादकीय पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने सतारा में कहा, “उत्तराधिकारी को हमने तैयार किया या नहीं, इस पर लोग जो कुछ भी लिखते हैं हम उसकी ज्यादा चिंता नहीं करते हैं। हम इसकी उपेक्षा करते हैं। हम जो कुछ करते हैं, उसे हम जानते हैं। हम उससे संतुष्ट हैं।”
उन्होंने कहा, “हमारे पार्टी सहयोगी अपना विचार जता रहे हैं, लेकिन हम उनके विचारों को सार्वजनिक नहीं करते हैं। यह एक ऐसा मुद्दा है, जो हमारे परिवार का मामला है। हमारा हर सहयोगी अच्छी तरह जानता है कि कैसे हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी। हमारे सहयोगियों को भरोसा है कि हम कैसे नई पीढ़ी तैयार कर रहे हैं।”
NCP चीफ बोले- पार्टी के हर नेता ने अपनी काबिलियत साबित की
1999 में अपनी पार्टी की स्थापना के बाद से कैसे उन्होंने नेतृत्व की नई पीढ़ी बनाई का उदाहरण देते हुए पवार ने कहा, “जब हम 1999 में कांग्रेस के साथ सत्ता में आए, हम मंत्रालय बनाना चाहते थे। जिन लोगों को हमने मंत्रिमंडल में जगह दी, उनमें जयंत पाटिल, अजित पवार, आरआर पाटिल, दिलीप वालसे-पाटिल, अनिल देशमुख… आदि। इसी तरह, कई और नाम थे, जो पहली बार सत्ता की कुर्सी स्वाद ले रहे थे…। इनमें जो लोग शामिल थे, उनमें से कई को कैबिनेट मंत्री बनाया गया। महाराष्ट्र ने देखा है कि उनमें से प्रत्येक ने अपनी काबिलियत साबित की है। इसीलिये जब लोग लिखते हैं कि हमने उत्तराधिकारी तैयार की या नहीं, तो उनकी परवाह नहीं करते हैं”
सोमवार को सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि संपादकीय ने अपनी बात रखी थी। वे बोले- “संपादकीय में एनसीपी प्रमुख की कोई आलोचना नहीं की गई थी। यह सिर्फ एक नजरिया है।” पवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण को भी नहीं बख्शा, जिन्होंने एनसीपी के व्यवहार और भाजपा के साथ उनके कथित संबंध के बारे में संदेह व्यक्त किया था। उन्होंने पूछा, “कांग्रेस में पृथ्वीराज चव्हाण की क्या हैसियत है?”
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे थे चव्हाण के आलोचना करने के सवाल का एनसीपी चीफ जवाब दे रहे थे। पवार ने कहा, “मेरे सहयोगी आपको पृथ्वीराज चव्हाण के बारे में निजी तौर पर बताएंगे।”