बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं लेकिन राजनीति अभी से चरम पर है। अब राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के सामने उन्हें ‘खलनायक’ बताने वाले पोस्टर लगाए गए हैं। राजद की एक नेता द्वारा लगाए गए इस पोस्टर में लिखा है, “नायक नहीं, खलनायक हूं मै”। इस पोस्टर के जरिए राजद ने नीतीश कुमार पर महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा राजद नेता ने नीतीश कुमार पर महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया है।

राष्ट्रगान के ‘अनादर’ का आरोप नीतीश कुमार पर पड़ सकता है भारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर राष्ट्रगान का अपमान करने को लेकर शुक्रवार को राज्य विधानमंडल के दोनों सदनों में विपक्ष के निशाने पर रहे। मामले से जुड़ा एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें नीतीश कुमार ‘पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में गुरुवार को एक कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान मंच पर बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते नजर आ रहे हैं।

Bihar News: ‘मुख्यमंत्री के बर्ताव से राज्य की बदनामी हुई’, बिहार CM नीतीश कुमार के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर

कथित वीडियो में नीतीश कुमार राष्ट्रगान के दौरान हंसते हुए अपने प्रधान सचिव के कंधे को थपथपाते और कुछ बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने दर्शकों में से किसी की ओर हाथ जोड़कर नमस्कार भी किया। इससे पहले, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही राष्ट्रगान की घोषणा हुई, नीतीश कुमार अचानक मंच से उतरकर प्रतिभागियों से मिलने चले गए।

प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर शुक्रवार को विधानमंडल पहुंचे और मुख्यमंत्री के व्यवहार की निंदा करते हुए ‘भारत में राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’ जैसे नारे लगाए। विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के व्यवहार पर उनकी पार्टी द्वारा लाए गए स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा कराने की मांग की। इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मौजूद थे।

बिहार में बन रहा 244 किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, इन जिलों की खुलेगी किस्मत, 7 नहीं महज 3 घंटे में पूरा होगा सफर