कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पार्टी नेतृत्व संकट से जूझ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने रविवार (21 जुलाई) को पार्टी की कमान प्रियंका गांधी को सौंपने की वकालत की। सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलने के लिए प्रियंका गांधी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन की तारीफ करते हुए सिंह ने एएनआई से कहा, ‘प्रियंका का इस तरह मैदान में उतरना बेहतरीन कदम था। वो वहां रूकी और जिस मकसद से गई थी उसे पूरा किया।’

नटवर सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने कहा है कि गांधी परिवार से कोई भी कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेगा, लेकिन परिवार को यह फैसला वापस लेना चाहिए। किसी भी नॉन गांधी (गांधी परिवार से बाहर के सदस्य) को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर पार्टी 24 घंटों के अंदर बिखर टुकड़ों में बंट जाएगी।’

National Hindi News, 22 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और कांग्रेस सांसद अभिजीत मुखर्जी ने प्रियंका गांधी को अध्यक्ष बनाने के संदर्भ में खुली अपील की है। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल शास्त्री भी प्रियंका को पार्टी को सबसे अच्छी दावेदार बता चुके हैं। ऐसे में नटवर सिंह का यह बयान बेहद अहम है। सिंह ने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि 134 साल पुरानी पार्टी बिना अध्यक्ष के चल रही है। मुझे नहीं लगता गांधी परिवार से बाहर के किसी नेता को पार्टी अध्यक्ष चुना जाना चाहिए।’

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्हें मनाने के कई नाकाम प्रयास किए गए। राहुल इस बार गांधी परिवार के गढ़ की अपनी पारंपरिक सीट अमेठी भी नहीं बचा पाए।
Bihar News Today, 22 July 2019: बिहार से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें