केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान एक स्थानीय महिला स्टेज पर चढ़कर उनके पैरो पर गिर पड़ी। महिला ने स्मृति के पैर पकड़कर मदद मांगी। उसने अपने परिवार के लोगों पर जमीन को कब्ज़ा करने का आरोप लगाया। महिला को उठाकर स्मृति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। बता दें कि स्मृति आज गोवा के सीएम के साथ अमेठी के दौरे पर हैं। इस दौरान वह पिछले महीने मारे गए सुरेंद्र सिंह के परिवार से भी मुलाकात करेंगी।

एमपी के सीएम कमलनाथ शनिवार (22 जून) को हमीदिया शासकीय अस्पताल में भर्ती हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 बजे उनके दाहिने हाथ की अंगुली का ऑपरेशन शुरू होगा। इस दौरान पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर लिखा कि कमलनाथ जी सदैव स्वस्थ रहें, मेरी शुभकामनाएं हैं। उन्होंने आगे लिखा कि मैं यह चाहता हूं कि जो सुविधा आपको वहां मिले, वही आम लोगों को भी मिले। उन्हें इधर-उधर भटकना न पड़े। कमलनाथ का हमीदिया शासकीय अस्पताल में दाहिने हांथ के ऊँगली का ऑपरेशन पूरा हुआ।

Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम को आज एक बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली है। जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कॉल कर्नाटक के मैसूर से आई थी। जिसे ट्रैक किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

Live Blog

Highlights

    18:41 (IST)22 Jun 2019
    वर्ल्ड कप : भारतीय टीम 224 रन पर सिमटी

    शनिवार को साउथम्पटन के बाउल मैदान में खेले जा रहे भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में भारतीय टीम 224 रनों पर सिमटी। 50 ओवर में अफगानिस्तान ने भारत के 8 विकेट चटके। अफगानिस्तान को जीत के लिए 50 ओवरों में 225 रन चाहिए।

    18:05 (IST)22 Jun 2019
    महाराष्ट्र : वर्धा में ग्रामीणों ने बारिश के लिए करवाया गुड्डा-गुड़िया का ब्याह 

    महाराष्ट्र के वर्धा में स्थानीय लोगों ने बारिश के उम्मीद में गुड्डा-गुड़िया का ब्याह का आयोजन किया।  बता दें कि विदर्भ क्षेत्र सूखे की मार झेल रहा है। 

    17:51 (IST)22 Jun 2019
    उत्तराखंड पहुंचे एनएसए अजित डोभाल, स्थानीय एनजीओ के युवाओं से की मुलाकात 

    एनएसए अजित डोभाल उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय एनजीओ के युवाओं से बातचीत की। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण का रास्ता अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

    17:46 (IST)22 Jun 2019

    deleting_message

    17:33 (IST)22 Jun 2019
    महाराष्ट्र: सीएम फडणवीस ने चुनाव से पहले लिया फैसला, प्रदेश भर में करेंगे रथ यात्रा

    महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव प्रचार के दौरान प्रदेश भर में रथ यात्रा करेंगे। आगामी चुनाव के प्रचार के लिए सीएम ने यह फैसला लिया है। यात्रा के दौरान उनका स्लोगन "फिर एक बार शिवशाही सरकार" और "अबकी बार 220 पार" रहेगा। 

    17:19 (IST)22 Jun 2019
    उत्तरप्रदेश: मनोज शर्मा की इलाज के दौरान मौत, UP बार कॉउंसिल अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या का था आरोप 

    उत्तरप्रदेश बार कॉउंसिल की नवनिर्वाचित अध्यक्ष दरवेश कुमारी यादव की हत्या में आरोपी मनोज शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई। बता दें कि आरोप है कि मनोज शर्मा ने 12 जून को दरवेश को उनके आगरा स्थित ऑफिस के चैम्बर में गोली मारी थी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार लिया था, जिसका इलाज हरियाना के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में चल रहा था।

    17:04 (IST)22 Jun 2019
    स्मृति ईरानी बोलीं- अमेठी के लोगों ने दिया संदेश, नामदारों के लिए नहीं है प्रजातंत्र

    केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यहां एक सामाजिक क्रांति आई जब जनता ने पोलिंग बूथ पर जाकर कमल का निशान दबाया जिससे यह संदेश गया कि प्रजातंत्र नामदारों के लिए नहीं बना है। उन्होंने कहा कि किसी ने यह कल्पना नहीं किया था कि एक साधारण घर की महिला को आपका प्रतिनिधि बनने का मौका मिलेगा

    16:45 (IST)22 Jun 2019
    टीडीपी सुप्रीमो ने यूरोप से टेलीकॉन्फ्रेंस के जरिए पार्टी नेताओं से किया चर्चा

    टीडीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडु ने शनिवार को अपने पार्टी के सीनियर नेताओं से बातचीत किया। नायडु फिलहाल यूरोप के दौरे पर हैं। बता दें कि टीडीपी के 4 सांसदो के बीजेपी में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने चर्चा किया।

    16:32 (IST)22 Jun 2019
    दिल्ली : वित्त मंत्रालय में "हलवा" समारोह का आयोजन हुआ

    राजधानी नईदिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्रालय की और से "हलवा" समारोह का आयोजन किया गया। बता दें कि यह आयोजन यूनियन बजट 2019-20 के डाक्यूमेंट्स की छपाई के शुरुआत होने के उपलक्ष्य में रखा गया था। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,अनुराग ठाकुर समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।

    16:17 (IST)22 Jun 2019
    अमेठी दौरे के दौरान स्मृति ईरानी के पैरो पर गिर पड़ी एक महिला, लगाई मदद की गुहार; वीडियो वायरल

    केंद्रीय मंत्री व बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अमेठी दौरे के दौरान एक स्थानीय महिला स्टेज पर चढ़कर उनके पैरो पर गिर पड़ी। महिला ने स्मृति के पैर पकड़कर मदद मांगी। उसने अपने परिवार के लोगों पर जमीन को कब्ज़ा करने का आरोप लगाया। महिला को उठाकर स्मृति ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।  

    16:12 (IST)22 Jun 2019
    बिहार : डीएम ने SKMCH हॉस्पिटल में मानव कंकाल मिलने पर मांगी  रिपोर्ट

    बिहार के SKMCH हॉस्पिटल में मानव कंकाल के अवशेष मिलने के बाद एक बार फिर से अस्पताल प्रशासन सवालों के घेरे में है। मामले पर संज्ञान लेते हुए डीएम आलोक रंजन ने अस्पताल प्रशासन से रिपोर्ट तलब  किया है। 

    15:45 (IST)22 Jun 2019
    उत्तर प्रदेश: बीमार महिला को अपने काफिले की एम्बुलेंस से स्मृति ईरानी ने भेजा हॉस्पिटल

    केंद्रीय मंत्री व अमेठी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने एक बीमार महिला को अपने काफिले के एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। बता दें कि स्मृति शनिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के साथ अमेठी दौरे पर हैं जहां वे दिवंगत मनोहर पर्रिकर द्वारा गोद लिए गए गांवों में भ्रमण कर रही हैं। 

    15:28 (IST)22 Jun 2019
    मध्यप्रदेश : सीएम कमलनाथ का हमीदिया अस्पताल में ऑपरेशन हुआ

    मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ का हमीदिया शासकीय अस्पताल में दाहिने हांथ के ऊँगली का ऑपरेशन पूरा हुआ। बता दें कि शनिवार (22 जून) को सुबह कमलनाथ अस्पताल में भर्ती हुए थे। 

    15:15 (IST)22 Jun 2019
    वर्ल्ड कप : भारत ने जीता टॉस,पहले बैटिंग करने का फैसला लिया

    शनिवार (22 जून) को सॉउथम्पटन के बाउल मैदान में भारत बनाम अफगानिस्तान मैच में भारत ने टॉस जीता। बता दें कि टॉस जीत कर भारतीय टीम ने बैटिंग करने का फैसला लिया है।

    15:00 (IST)22 Jun 2019
    25 जून को होगी बीजेपी संसदीय दल की बैठक

    बीजेपी संसदीय दल की बैठक 25 जून को होगी। दिल्ली स्थित पार्लियामेंट के लाइब्रेरी बिल्डिंग में होने वाली इस बैठक में कई अहम मुद्दों सहित आगामी चुनावों पर चर्चा होगी।

    14:15 (IST)22 Jun 2019
    गोवा के सीएम प्रमोद सावंत और स्मृति ईरानी पहुंची अमेठी 

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को अमेठी पहुंचे। दोनों ने स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर के द्वारा गोद लिए गए गांवों का भ्रमण किया और पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दिए गए बरौली गांव के प्रमुख सुरेंद्र सिंह के परिजनों से मुलाकात भी की। 

    13:59 (IST)22 Jun 2019
    उत्तराखंड : जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त, चालक की हुई मौत

    उत्तराखंड में एक जेसीबी के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौत हो गयी है। घटना पिथौरागढ़ जिले के तवाघाट की है। जानकारी के मुताबिक निर्माण कार्य के दौरान यह हादसा हुआ जिसके बाद से कैलाश-मानसरोवर रोड पर परिचालन ठप है।  

    13:34 (IST)22 Jun 2019
    रांची : लालू से मिलने रिम्स पहुंचे तेजप्रताप

    चाराघोटाले के आरोपों में सजा काट रहे बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव से मिलने रांची स्थित रिम्स अस्पताल पहुंचे उनके बड़े बेटे व राजद विधायक तेजप्रताप यादव। बता दें कि लालू का रिम्स में इलाज चल रहा है। 

    13:32 (IST)22 Jun 2019
    कश्मीर : बारामुला में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया

    कश्मीर के बारामुल्ला के बोनियार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बिच मुठभेड़ में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकी का शव भी बरामद क्र लिया गया है, हालांकि अभी आतंकवादी का पहचान नहीं हो पाया है। 

    13:22 (IST)22 Jun 2019
    मंत्री सुभाष देशमुख का महाराष्ट्र के किसानों से अपील  

    महाराष्ट्र के सहकारिता मंत्री सुभाष देशमुख ने किसानों से अपील की है कि वे आत्महत्या न करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों से कर्ज माफ़ी का किया वादा पूरा करेगी। अबतक 50 लाख किसानों को कर्ज माफ़ी योजना से फायदा हो चुका है। सरकार किसानों के साथ है। 

    13:19 (IST)22 Jun 2019
    बीजेपी हेडक्वार्टर को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

    दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम को आज एक बम से उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना मिली है। जिसकी दिल्ली पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि यह कॉल कर्नाटक के मैसूर से आई थी। जिसे ट्रैक किया जा रहा है। मामले की जांच जारी है।

    13:01 (IST)22 Jun 2019
    मुजफ्फरपुर : SKMCH के पीछे मिला मानव कंकाल का अवशेष

    मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पीछे मानव कंकाल के अवशेष प्राप्त हुए हैं। मामले पर मेडिकल अधीक्षक एसके शाही ने कहा कि मैं पोस्टमार्टम विभाग के प्रमुख से बात कर जांच समिति बनाने को कहूंगा। 

    12:51 (IST)22 Jun 2019
    तमिलनाडु  : एआईडीएमके ने बारिश के लिए यज्ञ किया

    तमिलनाडु में पानी की किल्लत के वजह से एआईडीएमके ने बारिश के लिए यज्ञ  किया। राज्य सरकार में मंत्री डी जयाकुमार ने कहा कि सूखे जैसी हालातों से निपटने के लिए हम ईश्वर के पास जाकर बारिश के प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि पानी की किल्लत के कारण डीएमके राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। 

    12:25 (IST)22 Jun 2019
    BSP सांसद अतुल राय ने कोर्ट में किया सरेंडर

    उत्तर प्रदेश के घोषी निर्वाचन क्षेत्र से बसपा-सपा के लोकसभा प्रत्याशी अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में आत्मसमर्पण किया है। बता दें कि वह बलात्कार और अपहरण जैसे कई मामलों में आरोपी है। लोकसभा चुनाव 2019 में घोषी से जीत हासिल करने के बाद से वह फरार चल रहा था।

    12:04 (IST)22 Jun 2019
    आंध्रप्रदेश सरकार ने 42 अफसरों का तबादला किया

    आंध्रप्रदेश की जगन मोहन सरकार ने राज्य भर में 42 भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं रेलवे के अधिकारीयों का तबादला किया है।

    11:51 (IST)22 Jun 2019
    पत्नी समेत तीन बच्चों को गला काटकर मारने वाला व्यक्ति गिरफ्तार हुआ

    दिल्ली के महरौली में अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को चाकू से गला काटकर मारने वाला आदमी गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने वाले उपेंद्र शुक्ल ने शुक्रवार को रात के करीब एक-दो बजे अपनी पत्नी और बच्चों को मार डाला था।

    11:45 (IST)22 Jun 2019
    एआईडीएमके सरकार के खिलाफ पानी की किल्लत को लेकर चेन्नई में डीएमके का धरना

    तमिलनाडु में पानी की हो रही घोर किल्लत के बीच आज एआईडीएमके सरकार के खिलाफ डीएमके के कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं। बता दें कि डीएमके कार्यकर्ताओं के कहना है की राज्यभर में जनता प्यासी है पर सरकार को इसका कोई परवाह नहीं है।

    11:33 (IST)22 Jun 2019
    जम्मू-कश्मीर: सेना ने मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया

    जम्मू- कश्मीर के बारामूला जिले के बोनियार के जंगली क्षेत्र में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी थी। इस दौरान सेना ने एक आतंकी ढेर कर दिया। उसके पास कुछ हथियार भी बरामद होने की बात कही जा रही है। फिलहाल यह मुठभेड़ हो गई है।

    11:26 (IST)22 Jun 2019
    जस्टिस वि.रामासुब्रमन्यम बने हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश


    हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित हाई कोर्ट में जस्टिस वी.रामासुब्रमन्यम ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ लिया ।

    11:20 (IST)22 Jun 2019
    आर्म्स डीलर संजय भंडारी के घर सीबीआई की रेड

    केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने संजय भंडारी के आधिकारिक आवास पर छापा मारा है। बता दें कि आर्म्स डीलर भंडारी पर चल रहे मुकदमे पर जांच के सिलसिले में रेड मारी गई है। खबर के मुताबिक रेड के दौरान भंडारी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं।

    10:26 (IST)22 Jun 2019
    मुंबई के मंझगांव में नेवी वॉर शिप में आग 

    मुंबई के मंझगांव में इंडियन नेवी के वॉर शिप में आग लाग गई।  जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

    10:11 (IST)22 Jun 2019
    ट्रेन में सीट को लेकर झड़प, चाकू गोदकर किया हत्या

    बिहार के छपरा जिले में एक युवक ने अपने सहयात्री को चाकू गोदकर मार डाला है। छपरा के एएसआई जीआरपी संजीत कुमार ने बताया कि पवन एक्सप्रेस में सीट को लेकर उनके बीच झड़प हो गयी थी जिसके बाद आरोपी ने बाथरूम के पास चाकू गोद कर मार डाला। 

    10:02 (IST)22 Jun 2019
    सरकारी कर्मचारियों से जूते पहन रहे हैं योगी के मंत्री

    यूपी के शाहजहांपुर में योगी सरकार में मंत्री लक्ष्मी नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक सरकारी कर्मचारी से जूते पहनते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के दौरान है जब मंत्री लक्ष्मी नारायण रामलीला मैदान में योग करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने खुद की तुलना भगवान राम से कर डाली। फिलहाल इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग मंत्री को जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

    09:59 (IST)22 Jun 2019
    गुरुग्राम: महिला टोल कर्मचारी को पीटने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

    शुक्रवार को हरियाणा के गुरुग्राम स्थित खेरकी दौला टोल प्लाजा पर कार्यरत महिला कर्मचारी के साथ एक व्यक्ति ने मारपीट की थी। मारपीट करने वाले व्यक्ति को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    08:40 (IST)22 Jun 2019
    विश्व विद्यालय और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सेवा बाधित

    दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बताया कि येलो लाइन में विश्व विद्यालय और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो देरी से चल रही है। जबकि अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा जारी है।

    07:57 (IST)22 Jun 2019
    दिल्ली की रोहिणी सेक्टर 20 में मौलवी पर कथित हमले का आरोप

    रोहिणी में एक मौलवी मोहम्मद मोमिन ने आरोप लगाया गया है कि कार सवार युवकों ने उससे जय श्री राम बोलने के लिए कहा था लेकिन जब मैंने मना कर दिया तो उन्होंने कार से टक्कर मार दी।