सोनभद्र में चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ’21 साल पहले भारत ने आज ही के दिन ‘ऑपरेशन शक्ति’ में सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया था। मैं देश का गौरव बढ़ाने वाले वैज्ञानिकों को सलाम करता हूं। 1998 की इस ऐतिहासिक घटना ने बता दिया कि राष्ट्र की सुरक्षा के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति जरूरी होती है। अटल सरकार से ऐसा फैसला लेने का साहस किसी में नहीं था।’
ओडिशा के खांटपाड़ा में नई दिल्ली-भुबनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गई। ट्रेन की पावर कार में आग लग गई, जिस पर बाद में काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना बालासोर और सोरो रेलवे स्टेशन के बीच की है।
Lok Sabha Election 2019: चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के शुजालपुर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी के दिल में नफरत है, गुस्सा है। हमारा काम उस नफरत को मिटाना है। वो मुझ पर आक्रमण करते हैं, मेरे पिता, दादी और दादा के बारे में बोलते हैं, नफरत से बोलते हैं। और मैं जा कर झप्पी देता हूं। प्यार से गले लग जाता हूं।’