Hindi News, Breaking News, 19 September 2019 Updates: अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प 50,000 से अधिक भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करेंगे, लेकिन इस कार्यक्रम से पहले ही ह्यूस्टन में एक उष्णकटिबंधीय तूफान ने भारी तबाही मचाई है। इसके कारण टेक्सास के कई हिस्सों में गवर्नर को आपातकाल घोषित करना पड़ा है। ‘ट्रॉपिकल डिप्रेशन इमेल्डा’ बृहस्पतिवार को टेक्सास पहुंचा जिसके कारण यहां भारी बारिश हुई, बिजली आपूर्ति ठप हो गई और टेक्सास में लोगों को घरों के भीतर रहने की हिदायत दी गई। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने दक्षिण पूर्वी टेक्सास की 13 काउंटी में आपातकाल की घोषणा कर दी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। उन्होंने ममता बनर्जी की पीएम मोदी व अमित शाह की मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं। साथ ही, कैप्शन में लिखा, ‘‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।’’
Madhya Pradesh: मुरैना के खो गांव में एक बस घर की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर मिली है। वहीं भोपाल में एटीएस ने बुधवार (18 सितंबर) को भोपाल से एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन चारों पर अधिकारियों और राजनेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है। फिलहाल इंदौर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच जारी है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता बनर्जी ने निशाना साधा है। उन्होंने ममता बनर्जी की पीएम मोदी व अमित शाह की मुलाकात की तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं। साथ ही, कैप्शन में लिखा, ‘‘अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे।’’
TMC ने कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाला है कि हमारे राज्यपाल, निर्वाचित सरकार को सूचित किए बिना, भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो से जादवपुर विश्वविद्यालय के तथाकथित बचाव में चले गए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन रोकथाम कानून के तहत कोयला खदानों के व्यापारियों और ठेकेदारों से वसूली करने वाले नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुति कमिटी के स्वयंभू कमांडरों की दो करोड़ 89 लाख रुपये की चल एवं अचल संपत्ति जब्त की है।
उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब सबकी नजÞरें रविवार को मुंबई में होने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर टिक गई हैं। इस कार्यक्रम में वह शिवसेना के साथ भाजपा के चुनाव-पूर्व समझौते के बारे में बात कर सकते हैं।
जम्मू और कश्मीर: पाकिस्तान ने आज रात करीब 8 बजे पुंछ के शाहपुर और केरन सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।
कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी महासचिव मुकुल वासनिक सहित पांच नेताओं को क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया है।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों को स्वीकृति प्रदान की।
दिल्ली पुलिस के रिजर्व इंस्पेक्टर, दिनेश कुमार को कथित तौर पर अपनी बेटी के साथ शूटिंग रेंज में प्रैक्टिस करते हुए देखे जाने के बाद निलंबित कर दिया गया है।
स्वदेश निर्मित हल्के लड़ाकू विमान तेजस को उड़ाने के बाद केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ ंिसह ने बृहस्पतिवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सशस्त्र बलों में 2029- 30 तक 75 फीसदी देशी तकनीक का इस्तेमाल होगा।
बॉलीवुड अभिनेता व सांसद सनी देओल और अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने एक फिल्म की शूंिटग के दौरान चैन-खींचने के मामले में रेलवे अदालत के फैसले को सत्र अदालत में चुनौती दी है।
कर्नाटक के शिवमोगा में एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने दुबई से व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से कथित तौर पर ‘तीन तलाक’ दे दिया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 लोगों से 22.5 लाख रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के प्रति दुनिया का नजरिया बदलने को अपनी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि करार देते हुए गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज किया और कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री की असफलता उनकी सफलता है।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरूवार को कहा कि उसने झारखंड में कथित नक्सलियों के खिलाफ शुरू की गई धन शोधन जांच के सिलसिले में 2.89 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है।
राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आगामी एक साल में अपनी नई बटालियनों में महिलाओं को शामिल करेगा। केंद्र सरकार ने देश में एनडीआरएफ बटालियनों में महिला दलों को शामिल करने का प्रस्ताव 2018 में रखा था।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्विच बनाने वाली इकाई में काम करने वाले एक कर्मचारी ने नशे में एक महिला सहकर्मी को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फिर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड चालू वित्त वर्ष में 7,000 लोगों को नौकरी पर रखेगी। यह आम तौर पर हर साल 6,000 लोगों को नौकरी पर रखे जाने से 17 प्रतिशत अधिक है।
झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अजय कुमार गुरूवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। अजय कुमार ने कहा कि आप ही सच्चे अर्थों में ‘आम आदमी’ की पार्टी है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है और विकास के लिए काम कर सकता है।
तेजस एक्सप्रेस का ट्रेन मूवमेंट ऑर्डर गुरुवार (19 सितंबर) को जारी हो सकता है। इसके लिए टिकटों की बुकिंग शुक्रवार (20 सितंबर) से शुरू होने की संभावना है।
Madhya Pradesh: मुरैना के खो गांव में एक बस घर की दीवार में जा घुसी। इस हादसे में 7 लोगों के घायल होने की खबर मिली है।
नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने ओडिशा में फोनी चक्रवात से प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए राज्य के मुख्यमंत्री राहत कोष को 93.89 लाख रुपए की राशि दी। एक अधिकारी ने बताया कि एम्स के निदशेक डॉ रणदीप गुलेरिया के साथ मिलकर एम्स संकाय एवं र्किमयों के प्रतिनिधियों ने नई दिल्ली स्थित ओडिशा भवन में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को चेक दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार एम्स के कर्मी ने अपना एक-एक दिन का वेतन दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए कुल 93.89 लाख रुपए दान दिए।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरूवार (19 सितंबर) को तेजस विमान में उडान भरेंगे। वह स्वदेशी एलसीए में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री होंगे।
दिल्ली एनसीआर में टैक्सी, बसों और कैबों के हड़ताल से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग रास्तों में पदल चलते दिखाई दे रहे हैं। ऑफिस जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली पुलिस के एक कॉन्स्टेबल का बिना बीमा और प्रदूषण संबंधी प्रमाणपत्र (पीयूसी) के कार चलाने पर चालान किया गया है। उसकी कार के शीशे भी काले थे। इसके अलावा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू की गई है। मंगलवार (17 सितंबर) को एक पुरुष तथा एक महिला मोरी गेट लाल बत्ती के पास तैनात जोनल अधिकारी से संपर्क कर आरोप लगाया कि यातायात सिग्नल के पास एक कार खड़ी है जिसका पंजीकरण नम्बर दिल्ली का है। कार के शीशे भी काले हैं। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अधिकारी को बताया कि कार कांस्टेबल विशाल डबास की है क्योंकि वह गाड़ी का दरवाजा खोल रहा था।
Madhya Pradesh: एटीएस ने बुधवार (18 सितंबर) को भोपाल से एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। इन चारों पर अधिकारियों और राजनेताओं को ब्लैकमेल करने का आरोप है। फिलहाल इंदौर पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच जारी है।
मोटर व्हीकल एक्ट (New Motor Vehicle Act) में बदलाव के बाद लागू हुए नए ट्रैफिक नियमों (New Traffic Rules) के तहत लगाए जा रहे भारी-भरकम जुर्माने के विरोध में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार (19 सितंबर) को हड़ताल है। इस हड़ताल का कैब एग्रीगेटर्स, क्लस्टर बसों, ऑटो यूनियन और ट्रक संचालकों ने समर्थन किया है।