असम में जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी पिछले पांच साल में पहली बार प्रदेश में अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित करने जा रही है। पिछली बार जून 2011 में भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश में आयोजित की थी। इस बैठक के करीब एक साल बाद हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 2007 से भी बुरी हार का सामना करना पड़ा था।
योजना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह समेत भाजपा के सभी बड़े नेता 12 और 13 जून को इलाहाबाद में एकत्र होंगे। भाजपा ने अपनी राष्ट्रीय बैठक के लिए इलाहाबाद को चुनने का फैसला ऐसे वक्त में लिया है जब जिला कांग्रेस के नेताओं ने अपनी पार्टी से अपील की है कि वे नेहरू-गांधी परिवार के इलाहाबाद से लगाव पर बड़ा कार्यक्रम करें। जिला कांग्रेस के नेताओं ने इलाहाबाद को इंदिरा की ‘जन्म भूमि’ बताया है। भाजपा के इलाहाबाद महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता का कहना है कि जिले को इसलिए चुना गया क्योंकि इसी पूरे विश्व में पहचान है और ये संगम का धार्मिक शहर है।
बैठक के लिए तैयारियां जल्द शुरू हो जाएंगी। पार्टी की राज्य इकाई भी प्रधानमंत्री की मेजबानी को तैयार है। प्रधानमंत्री 26 मई को केन्द्र में अपनी सरकार के दो साल पूरा होने के मौके पर सहारनपुर में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सरकार का एक साल पूरा होने पर मोदी ने पिछले साल मथुरा में भाषण दिया था।
तय कार्यक्रम के अनुसार, उत्तर प्रदेश बीजेपी 26 मई से 31 मई के बीच में ‘विकास पर्व सप्ताह’ मनाएगी। इस दौरान पार्टी के सांसद जिलों में ब्लॉक स्तर पर ‘जन चौपाल’ लगाकर केन्द्र की उपलब्धियां गिनाएंगे। सप्ताह के आखिरी दिन, अमित शाह इलाहाबाद में ‘किसान सम्मेलन’ को सम्बोधित करेंगे। जिसके बाद वे 4 जून को कानपुर में बूथ स्तरीय सभा और लखनऊ में पार्टी के अनसूचित जाति मोर्चा में शामिल होंगे। शाह 7 जून को कासगंज में ब्रज क्षेत्र के कामगारों के साथ वार्ता करेंगे।
Read Also: उत्तराखंडः हमले में घायल हुए BJP सांसद तरुण विजय से मिलने अस्पताल पहुंचे CM हरीश रावत
भाजपा के राज्य महासचिव सुनील बंसल ने एक पार्टी के राज्य मुख्यालय में वर्कशॉप के दौरान स्थानीय और जिला अध्यक्षों को कार्यक्रम की जानकारी दी। जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि वे 7 जून से पहले ही अपने-अपने जिले में भाजपा की कार्यकारिणीी गठित कर लें।