मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में सरदार सरोवर बांध के डूब क्षेत्र में गुरुवार को नर्मदा नदी खतरे के निशान से 5.62 मीटर ऊपर बही। बाढ़ से अनहोनी के खतरे के मद्देनजर प्रशासन ने कुछ निचले इलाकों को खाली कराते हुए करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के बैक वॉटर का स्तर मॉनसूनी बारिश के कारण लगातार बढ़ रहा है जिससे जिले के कुछ स्थानों पर बाढ़ के हालात हैं।

नर्मदा का जल स्तर 128. 90 पर पहुंचाःबड़वानी के जिलाधिकारी अमित तोमर ने को बताया कि जिले के राजघाट गांव में नर्मदा का जलस्तर 128.90 मीटर पर पहुंच गया है। इस गांव में खतरे का निशान 123.28 मीटर पर है। उन्होंने बताया कि डूब के खतरे के मद्देनजर राजघाट और छोटा बड़दा गांवों के निचले इलाकों में बसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राजघाट में नर्मदा तट से सटी कुछ दुकानों और एक आश्रम को भी खाली करा लिया गया है।

आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारः तोमर ने कहा, “हम नर्मदा के बढ़ते जलस्तर पर लगातार निगाह बनाए हुए हैं और किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। डूब क्षेत्र के बाहर स्थायी पुनर्वास स्थल और अस्थायी टीन शेड काफी पहले बनाये जा चुके हैं।” इस बीच, राजघाट गांव में नर्मदा बचाओ आंदोलन का अनिश्चिचतकालीन सत्याग्रह (विरोध प्रदर्शन) गुरुवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गुजरात में बने सरदार सरोवर बांध के दरवाजे फौरन खोले जाए, ताकि मध्यप्रदेश में बांध के बैक वॉटर का स्तर कम हो सके और बड़ी डूब के खतरे को टाला जा सके।

[bc_video video_id=”6061510822001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इन हिस्सों में हुई अधिकांश बारिशः मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि मध्य प्रदेश के धार में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि खरगोन में 76 मिलीमीटर, मंडला में 68 मिलीमीटर, शाजापुर में 66 मिलीमीटर, खंडवा में 61 मिलमीटर, पचमढ़ी में 59 मिलीमीटर, सिवनी में 35 मिलीमीटर, रायसेन में 24 मिलीमीटर, बैतूल में 22 मिलीमीटर एवं भोपाल में 12.6 मिलीमीटर वर्षा हुई। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई।