इलाहाबाद में भाजपा की दो दिनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (14 जून) को एक रैली को संबोधित किया। इसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। उन्होंने केंद्र में भाजपा की सरकार बनने का पूरा श्रेय उत्तर प्रदेश के लोगों को दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि 30 साल बाद देश को पूर्ण बहुमत वाली सरकार मिली है, इसका पूरा श्रेय आपको ही जाता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का दबदबा इसी बात से साबित होता है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री सभी उत्तर प्रदेश के ही हैं। नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के लोगों से पांच साल मांगते हुए कहा कि जो काम सालों से नहीं हो पाया, वह भाजपा की सरकार पांच साल में करेगी।
प्रधानमंत्री को सोमवार शाम को ही दिल्ली लौटना था, लेकिन उत्तर प्रदेश चुनाव पर चर्चा के चलते उन्होंने लौटने का कार्यक्रम आगे बढ़ा दिया। 71 सांसदों के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
Read Also: इलाहाबााद में खूब दिखी जोशी-मोदी की करीबी, एक ही प्लेट में खाया नाश्ता