दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का संचालन में कई और स्टेशन जोड़े जा रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण मेरठ को जोड़ने वाली लाइक को लेकर मेट्रो रेल सेफ्टी निरीक्षण का कार्य शुरू हुआ है। इस कार्य के पूरा होने के बाद दक्षिण मेरठ तक रैपिड रेल से आना जाना सुगम हो जाएग।

रैपिड रेल का काम कई चरणों में किया जा रहा है। अभी तक इस ट्रेन का परिचालन साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर उत्तर तक किया जा रहा है। इन दोनों स्टेशनों के बीच 34 किलोमीटर की दूरी है जिसपर और भी कार्य किया जा रहा है। इस रैपिड ट्रेन से रोजाना हजारो की संख्या में यात्री यात्रा कर रहे हैं। वहीं इस ट्रेन से आने वाले समय में और भी यात्रियों के आने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने नमो भारत रैपिड ट्रेन को मोदीनगर से बढ़ाकर मेरठ दक्षिण तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह रेलवे ट्रैक मोदीनगर से 8 किलोमीटर आगे होगा। इस रेलवे ट्रैक पर जल्दी ही नमो भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होगा। इस ट्रैक के सेफ्टी निरीक्षण का काम शुरू हो गया है। इस निरीक्षण में ट्रैक, सिग्नल, स्टेशन, सुरक्षा आदि की जांच की जा रही है।

हरी झंडी का है इंतजार

नमो भारत ट्रेन को लेकर जानकारी मिली है कि मेरठ दक्षिण स्टेशन तक इस ट्रेन को चलाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। रेलवे कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी से हरी झंडी मिलने के बाद इस रुट पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा। अभी ये 34 किलोमीटर का रुट है जिसको आगे 42 किलोमीटर करने की तैयारी है। जिससे बहुत से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

न्यू अशोक नगर तक चलेगी रैपिड केस

नमो भारत रैपिड ट्रेन अभी साहिबाबाद से लेकर मोदीनगर तक चलाया जा रहा है। जिसको दिल्ली के न्यू अशोक नगर तक चलाने की तैयारी है। इन दोनों रूटों को जोड़ने के लिए 14 किलोमीटर का ट्रैक बनाया जाना है। जिसमें 9 किलोमीटर एलिवेटेड है जबकि 5 किमी जमीन के भीतर है। इस रूट को इस साल के अंत नवंबर तक चलाने की तैयारी है।