Mumbai Crime News: 21 नवंबर 2023 को मुंबई के बाहरी इलाके नायगांव इलाके में एक हाईवे पर टॉयलेट के लिए रुके दो लोगों ने एक सड़ी-गली लाश देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी। कंकाल में बदल चुकी लाश से मरने वाले की पहचान करना काफी मुश्किल था। महाराष्ट्र के पालघर जिले में नायगांव पुलिस ने दुर्घटनावश हुई मौत की रिपोर्ट दर्ज की। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि मरने वाला कोई 25-30 साल का पुरुष था। उसके सिर पर हमला हुआ था। इसे ही उसकी मौत का कारण माना गया।
दुर्घटनावश हुई मौत के बाद हत्या का मामला सामने आने पर नायगांव पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मृतक के कपड़ों और चप्पलों की मदद से उसकी पहचान का पता लगाना शुरू किया। पुलिस ने मरने वाले शख्स की पहचान के लिए इन सामानों की तस्वीरें अखबार में भी छपवाई। पुलिस को तब पता चला कि 20 साल के ऑटोरिक्शा चलाने वाले लवेश माली के घरवालों ने उसके घर न लौटने पर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। माली की पहचान उसके परिवार की तरफ से की गई। इसके बाद पुलिस ने अपराधी की तलाश शुरू की।
शराबी की बकवास से पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
पुलिस को पता चला कि माली इलाके में शराब की कुछ दुकानों पर अक्सर जाता था। लगभग उसी समय पुलिस को उनके एक मुखबिर के जरिए एक शख्स के बारे में जानकारी दी गई। ये शख्स भी अक्सर शराब पीने आता था। वह शराब पीता था और बेहोश होने से पहले चिल्लाता था कि उसे मार दिया जाएगा। अधिकारियों को पता चला कि वह शख्स माली को जानता था और उन्होंने उसे पूछताछ के लिए बुलाया।
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
इसके बाद उस व्यक्ति ने दावा किया कि उसने माली की हत्या देखी थी और उसे बुरे सपने आ रहे थे कि वही लोग उसे मार देंगे। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने सारी डिटेल दी। पड़ताल में सामने आया कि इस वारदात में आरोपियों में शामिल एक शख्स का नाबालिग बेटा भी वारदात के दौरान उनके साथ था। पुलिस के मुताबिक, माली एक आरोपी का ऑटोरिक्शा चला रहा था और उसने एक डंपर को टक्कर मार दी थी, जिससे ऑटोरिक्शा को काफी नुकसान पहुंचा था। आरोपियों ने दावा किया कि माली ने नुकसान की भरपाई करने से साफ मना कर दिया था और इसकी वजह से शराब पीने के बाद दोनों में बहस हो गई। पुलिस ने दावा किया कि मुख्य आरोपी ने माली पर पत्थर से हमला किया और हत्या से बचने के लिए उसके शव को हाईवे पर फेंक दिया। दोनों लोगों पर हत्या समेत कई आरोप लगाए गए हैं।
