पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए अल-कायदा के संदिग्ध आतंकवादी आसिफ के पिता का कहना है कि पुराने कपड़े बेचकर बमुश्किल अपना गुजारा करने वाला उनका बेटा निर्दोष है और वे उसे बचाने की पूरी कोशिश करेंगे। संभल जिले के दीपा सराय निवासी मोहम्मद आसिफ को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

उसके पिता अताउर रहमान ने बताया कि उनका बेटा दिल्ली से पुराने कपड़े और अन्य सामान लाकर बेचता था। वह ज्यादा पढ़ा-लिखा भी नहीं है और लड़ाई-झगड़ों से दूर रहता है। हम यह मान ही नहीं सकते कि वह अल-कायदा जैसे खूंखार और विध्वसंकारी संगठन से जुड़ा आतंकवादी है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा आतंकवादी नहीं हो सकता। वह बेकसूर है और मैं उसे बचाने की पूरी कोशिश करूंगा।

आसिफ के छोटे भाई साजिद का भी कहना है कि उसका भाई कड़ी मशक्कत करके रोजी-रोटी कमाता है। हाल में अपनी पत्नी के इलाज पर खर्च की वजह से वह कर्जदार भी हो गया था। आसिफ एक बार नौकरी के सिलसिले में सऊदी अरब जरूर गया था लेकिन वहां जाने के लिए उसने अपने हिस्से का मकान बेचकर पैसे जुटाए थे।

मालूम हो कि संभल जिले के निवासी आसिफ (41) को पिछले दिनों उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से गिरफ्तार किया गया था। आसिफ पर आरोप है कि वह अल कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप विंग (एक्यूआइएस) के भर्ती और प्रशिक्षण को संचालित करने वाले विंग का संस्थापक सदस्य और भारतीय प्रमुख (अमीर) है।

इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को संभल में जफर मसूद नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। संभल में एक्यूआइएस के दो और संदिग्ध कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए हैं।