Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी में एक जनसभा की। इस कार्यक्रम में आदिवासी परिवार की एक बेटी अनामिक बैग भी पहुंची। वह सीएम से मिलना चाह रही थी, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोक लिया। इसके बाद वह फूट-फूटकर रोने लगी और अपना दर्द बयां किया।
अनामिका ने मीडिया से अपना दर्द बयां करते हुए कहा, “मुझे एक बार मिलने दीजिए। मैं गरीब घर से हूं और मेरा नाम अनामिका बैगा है। मेरे पापा बहुत ही ज्यादा गरीब है और मेरी पढ़ने की इच्छा है और डॉक्टर बनने की ख्वाहिश है। मेरे पापा मुझे नहीं पढ़ा पाएंगे इसीलिए मैं माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन करती हूं कि मुझे पढ़ने के लिए राशि चाहिए।”
ये भी पढ़ें: ’17 नहीं, 30 से ज्यादा…’, जीतू पटवारी ने इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों पर किया बड़ा दावा
मेरी कोई भी सुनवाई नहीं हुई- अनामिका
अनामिका ने कहा, “बस मेरी एक ही विनती है कि मुझे पढ़ने के लिए राशि चाहिए। जहां पर मेरे यहां कोई नहीं जाता है मैं वहां से आई हूं। मैं कलेक्टर और सांसद के पास भी दो बार गई। मेरी कोई भी मदद नहीं की गई। मेरी कोई भी सुनवाई नहीं की गई। मेरे पापा बहुत ही ज्यादा गरीब हैं और मुझे नहीं पढ़ा पाएंगे। मुझे मुख्यमंत्री से मिलकर यह बात कहनी थी कि आप एक बार बेटी की इच्छा तो सुन सकते हैं ना। मैं आदिवासी बैगा जाति से हूं। मैं एकमात्र बच्ची हूं जो पढ़ने के लिए बाहर निकली हूं। मैं नीट की तैयारी कर रही हूं और मुझे डॉक्टर बनना है। मेरे पापा के पास पैसा नहीं है। मुझे पढ़ने की राशि दी जाए।”
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मामले का संज्ञान लिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कल सीधी प्रवास के दौरान बिटिया सुश्री अनामिका बैगा ने पढ़ाई में मदद हेतु अनुरोध किया था। जानकारी प्राप्त करने पर यह संज्ञान में आया कि अनामिका अभी NEET की तैयारी कर रही है और कोचिंग की पढ़ाई तथा छात्रावास के लिए मदद चाहती है। अभी तक उसने NEET की परीक्षा दी नहीं है।”
मुख्यमंत्री ने आगे लिखा, “यह संज्ञान में आने के बाद बिटिया के लिए उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आगे भी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश होने पर राज्य सरकार की ओर से हर संभव सहायता की जाएगी। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एक दिन बिटिया अनामिका एक विख्यात चिकित्सक के रूप में मध्यप्रदेश का नाम रोशन करेगी।”
मुख्यमंत्री ने किया था भूमिपूजन और लोकार्पण
बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को सीधी जिले की सिंहावल विधानसभा क्षेत्र के बहरी में 201 करोड़ 64 लाख रुपये की लागत वाल कुल 209 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सब के सहयोग से हम एक नया एमपी गढ़ने जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र को विकास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: ‘इंदौर नगर निगम कमिश्नर को नोटिस…’, दूषित पानी से लोगों की मौत के बाद एक्शन में मोहन सरकार
