Hindu Boys Thrashed Muslim Student: कर्नाटक में एक मुस्लिम छात्र को हिंदू लड़की से दोस्ती करना भारी पड़ गया। दरअसल, दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया में हिंदू समुदाय की एक लड़की से दोस्ती करने पर एक मुस्लिम छात्र मोहम्मद सैनिफ को कॉलेज के लड़कों ने पिटाई कर दी। पीड़ित की शिकायत के अनुसार, वह सुलिया कसाबा कॉलेज में फस्ट ईयर बी कॉम का स्टूडेंट है। इसी कॉलेज की हिंदू छात्रा से सैनिफ की दोस्ती है, लेकिन कॉलेज के कुछ स्टूडेंट को मोहम्मद सैनिफ का हिंदू लड़की से दोस्ती पसंद नहीं आयी। इसी वजह से उसकी उन लोगों ने पिटाई कर दी.
एसपी ऋषिकेश सोनवणे ने बताया कि मोहम्मद सैनिफ की पिटाई करने वालों में आरोपी दीक्षित, धनुष, प्रज्वल, थानुज, अक्षय, मोक्षिथ, गौतम और अन्य के खिलाफ आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ हो रही है। दरअसल, घटना 30 अगस्त को कसबा गांव के कोडियालबेल स्थित प्रथम श्रेणी के कॉलेज में हुई।
जानिए क्या है पूरा मामला
शिकायतकर्ता मोहम्मद सैनिफ जलसूर गांव का रहने वाला है। पीड़ित की तरफ से की कई शिकायत के अनुसार, “उसकी दोस्ती कॉलेज की हिंदू छात्रा से है। जो कुछ लड़कों को पसंद नहीं है।” सैनिफ ने अपनी शिकायत में कहा, “घटना 30 अगस्त की सुबह की है, जब उसी कॉलेज के बीबीए फाइनल ईयर के दो स्टूडेंट दीक्षित और धनुष ने उसे फोन किया। उन्होंने कहा कि तुमसे कुछ बात करनी है। इसके बाद मुझे कॉलेज के फील्ड में ले गए।”
आरोपियों ने पूछा तुमने हिंदू लड़की से बात क्यों की?
पीड़ित मोहम्मद सैनिफ ने आगे बताया, “वह कॉलेज के फील्ड में पहुंचा और स्टूडेंट आ गए। जिनमें- प्रज्वल, तनुज, अक्षय, मोक्षिथ, एनएमसी कॉलेज के गौतम के साथ कई और ने मेरे शर्ट का कॉलर खींचकर, डंडे से मारना शुरू कर दिया। इस दौरान सभी ने मुझसे पूछा तुमने हिंदू लड़की से बात क्यों की?” उसने अपनी शिकायत में बताया कि “सभी लोगों ने उसे जमीन पर पटककर खूब पीटा।” फिलहाल, पीड़ित सैनिफ का इलाज सुलिया के एक अस्पताल में चल रहा है।