उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे पर टीवी डिबेट के दौरान मुस्लिम स्‍कॉलर हाजिक खान ने बड़ा दावा कर दिया। उन्‍होंने कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद में जो फाउंटेन मिला है, वैसा फव्‍वारा कम से कम देश की एक लाख मस्जिदों में लगा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि जो पुराने जमाने की मुस्जिदें बनी हैं, उनमें से अधिकतर में ऐसा ही फव्‍वारा लगा हुआ है।

मुस्लिम स्‍कॉलर हाजिक खान ने आगे कहा कि हमारा मुल्‍क सेक्‍युलर है और ये संविधान से चलेगा, धींगामस्‍ती से नहीं चलेगा। ये जो कह रहे हैं न… ताज महल, लाल किला, कुतुब मीनार और ज्ञानवापी मस्जिद को डिस्‍प्‍यूटेड बता रहे हैं, इनसे पूछो इनके पुरखों ने कौन सी बिल्डिंग बनाई है, वो तो बताएं। क्‍या मुसलमान बादशाह इतने कमजोर थे? मुगलों के जमाने में दुनिया की जीडीपी में 25 पर्सेंट हिस्‍सा भारत का था, आपको मालूम नहीं, भारत के बारे में।

हाजिक खान की ये बात सुनते ही यूनाइटेड हिंदू फ्रंट अंतरराष्‍ट्रीय के अध्‍यक्ष जय भगवान गोयल आगबबूला हो गए। उन्‍होंने दावा किया कि सवा लाख हिंदुओं को मुसलमान बनाकर रोटी खाता था औरंगजेब। इसके बाद हाजिक खान ने पलटवार करते हुए कहा कि सवाल लाख हिंदू रोज कत्‍ल करने के बाद क्‍या हिंदुस्‍तान में कोई हिंदू मिल जाता क्‍या? ये कैसी बात करते हैं, ये मूर्खता की बात है।

हाजिक खान ने ज्ञानवापी में शिवलिंग के दावे पर कहा कि शिवलिंग होता है गोल, उसमें कोई छेद नहीं होता है। उन्‍होंने एंकर से कहा कि आप मेरे साथ चलिए मैं आपको दिखाता हूं कि मस्जिद में ज्ञानवापी जैसा ही लगा हुआ फाउंटेन दिखाता हूं। हाजिक खान ने कहा कि पुराने जमाने की मस्जिदों में ऐसे फव्‍वारे लगे हुए हैं।

इसके बाद एंकर ने दोनों पक्ष के प्रवक्‍ताओं को टोकते हुए कहा कि आप बार-बार हमारे पूर्वज, हमारे पूर्वज कर रहे हैं। क्‍या आप दोनों के पूर्वज अलग हैं क्‍या। इस पर हाजिक खान बोले- नहीं हमारे पूर्व एक हैं, हम सब आदम की औलाद हैं। इतना सुनते ही हिंदू प्रवक्‍ता बोले कोई आदम की औलाद नहीं है।