उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में योगी की जीत के बाद माना जा रहा था कि बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी भाजपा को वोट दिया है। हालांकि मुस्लिम लोगों का रुझान समाजवादी पार्टी की ओर माना जाता था। पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है। उनका कहना है कि मुस्लिम समाज भाजपा को वोट नहीं देगा।
न्यूज-24 से बात करते हुए सपा सांसद ने कहा कि भाजपा को मुस्लिमों से नफरत है। ऐसे में कोई मुसलमान भाजपा को वोट नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक जैसे मुद्दे पर भाजपा भले ही अपनी पीठ थपथपाए, लेकिन यह मुसलमानों का अपना मामला है, यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है। इससे भाजपा के प्रति लोगों में कोई खुशी नहीं हैं। कुशीनगर में अभी हाल ही मुस्लिम युवक की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि मैं लोगों से कोई अपील नहीं करूंगा, बल्कि मैं यह कहूंगा कि सरकार इस घटना की कड़ाई से जांच कराए और दोषियों को सजा मिले।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में हाल ही में भाजपा के चुनाव प्रचार में भाग लेने और उसकी जीत का जश्न मनाने के कारण पड़ोसियों की कथित पिटाई से 25 वर्षीय मुस्लिम युवक की मौत के मामले में रामकोला थाने के प्रभारी डीके सिंह को सोमवार को लाइनहाजिर कर दिया गया। पुलिस के अधिकारियों ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी।
20 मार्च को कथारगढ़ी में बाबर अली (25) की पड़ोसियों ने पिटाई कर दी थी और उसकी 25 मार्च को लखनऊ में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार को जब उसका शव गांव पहुंचा तो परिवार वालों ने कफन-दफन करने से इनकार कर दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की। हालांकि बाद में उसे दफना दिया गया।
आलम ने कहा कि बाबर ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया और कहा कि किसको वोट देना है, यह तय करना उनका अधिकार है। उन्होंने दावा किया कि बाबर लगातार थाने जा रहा था और तमाम अधिकारियों से संपर्क में था, लेकिन किसी ने उसे सुरक्षा मुहैया नहीं कराया और अंत में उसे पीट-पीटकर मार डाला गया।
मृतक की मां जैबुनिसा ने बताया, पड़ोसी बाबर को लगातार धमकियां दे रहे थे क्योंकि उसने भाजपा के लिए प्रचार किया था। हालांकि पुलिस का कहना है कि बाबर और उसके पड़ोसी के परिवार में नाले को लेकर विवाद चल रहा था।
