अयोध्या के मंदिर-मस्जिद विवाद के चलते उत्तर प्रदेश हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन यहां धार्मिक सद्भाव की मिसाल देखने को मिली है। राज्य के शाहजहांपुर के चिलौवा गांव में रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। दरअसल, चिलौवा गांव के एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी रुखसार की शादी के निमंत्रण कार्ड पर भगवान राम और सीता की तस्वीर छपवाई है।
धर्म के आधार पर बंटवारा गलतः रुखसार की मां बेबी ने कहा, ‘इस गांव में हिंदू और मुस्लिम परिवार एक साथ रहते हैं। हम लोगों के बीच सांप्रदायिक सौहार्द को बढ़ावा देना चाहते हैं। हमें धर्म के आधार पर नहीं बांटा जाना चाहिए।
National Hindi News, 25 April 2019 LIVE Updates: जानें दिनभर के अपडेट्स
लोगों की प्रतिक्रिया से खुशः रुखसार के परिवार की इस पहल की लोगों ने काफी सराहना की है। लोग धर्म की लड़ाई के बीच इस तरह के कदम से काफी खुश हैं। दुल्हन के भाई मोहम्मद उमर ने बताया कि गांव वाले खुशी से शादी का निमंत्रण स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम लोगों की प्रतिक्रिया देखकर खुश हैं।’
कई बार आईं ऐसी मिसालः बता दें कि देश में जहां एक तरफ राजनीतिक फायदे के चलते धर्म- जाति के मुद्दों को उछाला जाता है। ऐसे में इस तरह का कदम वाकई काबिले तारीफ है। हालांकि, इस तरह के कई उदाहरण पहले भी देखने को मिले हैं, जब लोगों ने धर्म की दीवारें तोड़कर सांप्रदायिक सौहार्द का हाथ बढ़ाया हो। बता दें पिछले साल दिसंबर में उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के जैनपुर गांव के लोगों ने मुस्लिम लोगों के लिए अपने मंदिर के दरवाजे खोले थे और हिंदू- मुस्लिम भाईचारे की मिसाल पेश की थी।
