बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों गठबंधन अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। दोनों ही गठबंधनों की तरफ से कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे गए हैं। ऐसे में चार विधानसभा सीटों पर लड़ाई सीधे तौर पर मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच ही होती नजर आ रही है। इन चारों सीटों पर पिछले कम से कम तीन चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवारों को ही जीत हासिल हुई है।

किन सीटों पर सीधे तौर पर मुस्लिम उम्मीदवारों में मुकाबला?

बिहार की अररिया, जोकीहाट, बहादुरगंज और अमौर विधानसभा सीटों पर सीधे तौर पर मुस्लिम उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। अररिया विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में मुस्लिम उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। मौजूदा चुनाव में यहां कांग्रेस ने अबिदुर रहमान, AIMIM ने मोहम्मद मंजूर आलम, जदयू ने शगुफ्ता अज़ीम और जन सुराज पार्टी ने फरहत आरा बेगम को टिकट दिया है। बात अगर अररिया के पिछले तीन विधायकों की करें तो यहां 2020 और 2015 में कांग्रेस के अबिदुर रहमान जबकि साल 2010 में लोजपा के जाकिर हुसैन खान ने जीत दर्ज की।

अररिया विधानसभा सीट के प्रमुख उम्मीदवार

क्रमप्रत्याशीपार्टी
1अबिदुर रहमानकांग्रेस
2मोहम्मद मंजूर आलमAIMIM
3शगुफ्ता अज़ीमजदयू
4फरहत आरा बेगमजन सुराज पार्टी

जोकीहाट विधानसभा में सिर्फ एक हिंदू प्रत्याशी

बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर कुल आठ प्रत्याशी चुनाव लड़ रह हैं, जिनमें से सिर्फ एक हिंदू है। यहां 1972 से पिछले चुनाव तक सिर्फ मुस्लिम प्रत्याशी को ही जीत हासिल हुई है। जोकीहाट में इस बार राजद ने शहनवाज, जदयू ने मंजर आलम, AIMIM ने मोहम्मद मुर्शीद आलम और जन सुराज पार्टी ने सरफराज आलम को चुनाव मैदान में उतारा है। इस सीट पर 2005 से 2015 के बीच हुए चार चुनावों में जदयू के मुस्लिम प्रत्याशियों ने जीत हासिल की। पिछले चुनाव में यहां AIMIM के शहनवाज जीते, वह इस बार राजद के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं।

क्रमप्रत्याशीपार्टी
1शहनवाजराजद
2मोहम्मद मुर्शीद आलमAIMIM
3मंजर आलमजदयू
4सरफराज आलमजन सुराज पार्टी

यह भी पढ़ें: यहां मुस्लिम वोटों का विभाजन करता है बीजेपी की राह आसान, 45% से ज्यादा होने के बाद भी सिर्फ एक बार जीता अल्पसंख्यक उम्मीदवार

बहादुरगंज में क्या जन सुराज पार्टी रचेगी इतिहास?

बहादुरगंज विधानसभा सीट पर कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है, जिनमें से जन सुराज पार्टी बरुण कुमार सिंह सहित दो हिंदू है। बहादुरगंज विधानसभा सीट पर पिछले तीन चुनावों में मुस्लिम प्रत्याशी ही जीते हैं। साल 2020 में यहां AIMIM के मोहम्मद अंजार नईमी ने जीत हासिल की। इससे पहले साल 2010 और साल 2015 में बहादुरगंज में कांग्रेस पार्टी के मोहम्मद तौसिफ आलम विधायक चुने गए। वर्तमान विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस पार्टी ने मोहम्मद मसावर आलम, लोजपा (राम विलास) ने मोहम्मद कलीमुद्दीन, AIMIM ने मोहम्मद तौसीफ आलम को चुनाव मैदान में उतारा है।

क्रमप्रत्याशीपार्टी
1मोहम्मद मसावर आलमकांग्रेस
2मोहम्मद तौसीफ आलमAIMIM
3मोहम्मद कलीमुद्दीनलोजपा (राम विलास)
4बरुण कुमार सिंहजन सुराज पार्टी

अमौर विधानसभा में 1980 से जीत रहा मुस्लिम उम्मीदवार

बिहार की अमौर विधानसभा सीट पर साल 1980 से पिछले विधानसभा चुनाव तक सिर्फ मुस्लिम प्रत्याशी को ही जीत हासिल हुई है। यहां साल 2020 में AIMIM के अख्तरुल ईमान, साल 2015 में कांग्रेस के अब्दुल जलील मस्तान और साल 2010 में बीजेपी के सबा जफर ने जीत हासिल की। इस चुनाव में अमौर में कुल नौ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से बसपा प्रत्याशी लक्ष्मी सिंह सहित दो उम्मीदवार गैर मुस्लिम हैं। मौजूदा चुनाव में अमौर विधानसभा सीट पर जदयू ने सबा जफर, कांग्रेस ने अब्दुल जलील मस्तान, AIMIM ने अख्तरुल ईमान और जनसुराज ने आफरोज को चुनाव मैदान में उतारा है।

क्रमप्रत्याशीपार्टी
1सबा जफरजदयू
2अब्दुल जलील मस्तानकांग्रेस
3अख्तरुल ईमानAIMIM
4आफरोजजनसुराज

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Candidate List: आपकी सीट पर किस-किस में मुकाबला? यहां जानिए प्रमुख उम्मीदवारों के नाम