माफिया डॉन से राजनेता बने 100 से ज्यादा संगीन आपराधिक मामलों के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में सरेआम गोली मारकर हत्या के बाद से उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। चर्चा है कि पूर्वांचल का दूसरा कुख्यात माफिया डॉन मुख्तार अंसारी भी दहशत में है। मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ जिले और उसके मौजूदा ठिकाने बांदा जेल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा गई है।

अफजाल अंसारी ने कहा- हो सकता है एक और एनकाउंटर

रिपोर्ट्स के मुताबिक बांदा जेल में कैद मुख्तार अंसारी शनिवार रात ठीक से सो नहीं पाया। वह बांदा जेल के अपने बैरक में पूरी रात अकेले टहलता देखा गया। दूसरी ओर उसके भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के बाद कानून व्यवस्था को लेकर बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक और एनकाउंटर हो सकता है और इसमें तीनों हमलावरों को खत्म किया जा सकता है ताकि पूरे कांड का राज दफन हो जाए।

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के पर अफजाल अंसारी ने क्या कहा

मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के सवाल पर अफजाल अंसारी ने कहा, ‘साजिश एक जगह पर नही हो रही है। जिनके हाथ खुले छोड़ दिए है वो करते है, जो उनके ऊपर बैठा है वो शाबाशी देता है।’ अफजाल ने पूछा कि क्या ऐसी घटना के बाद सिस्टम पर लोगों का भरोसा बना रहेगा?

बसपा सांसद ने कहा, ‘अगर देश में कानून का राज है और उत्तर प्रदेश में उत्तम कानून व्यवस्था है और हमारी भाषा है कि ठोक दो, मिट्टी में मिला देंगे… तो यही सब होगा। कहीं ऐसा ना हो जाए कि किसी एजेंसी को इसकी जांच दी जाए और सच आने से पहले ही अतीक और अशरफ के हत्यारों का भी एनकाउंटर हो जाए ताकि असली राज दफन हो जाए।’

Atiq और Asraf दोनों ही जता चुके थे जान को खतरा, फिर भी Uttar pradesh पुलिस ने बरती लापरवाही| Video

मऊ जिले में पुलिस का फ्लैग मार्च, बांदा जेल में कड़ी सुरक्षा

मुख्तार अंसारी के गृह जिले और सियासी इलाके मऊ जिले में पुलिस ने रविवार को लगातार फ्लैग मार्च निकाला और कड़ी निगरानी की। पुलिस ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। सदर इलाके में सभी गलियों, चौराहों और सार्वजनिक जगहों पर पुलिस लोगों पर नजर रख रही है। मऊ के एसपी और सिटी सीओ खुद पुलिस टीम के साथ लगातार एक्टिव दिखे। दूसरी ओर, बांदा जेल में मुख्तार अंसारी के बैरक समेत आसपास के बैरकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। जेल के बाहर भी सुरक्षा इंतजामों को बढ़ाए जाने की खबर है।