Delhi MCD Bypolls 2025: दिल्ली के विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी जल्द ही होने वाले Municipal Corporation of Delhi (MCD) के उपचुनाव में नए सिरे से पूरे जोशो-खरोश के साथ उतरने की तैयारी कर रही है। हालांकि पार्टी ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि वह मेयर का चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन अब उसने नगर निगम में खाली पड़े 12 वार्डों के लिए अपने नेताओं को प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया है। इन सभी 12 वार्डों में जल्द ही उपचुनाव होने हैं।
आम आदमी पार्टी चाहती है कि वह उपचुनाव में जीत दर्ज कर बीजेपी से अपनी हार का बदला ले जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा हो। विधानसभा चुनाव में हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी संगठन में बदलाव करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को पार्टी की कमान सौंपी थी जबकि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नेता विपक्ष बनाया था।
खास बात यह है कि जिन 12 वार्डों में उपचुनाव होना है, उनमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का भी वार्ड है। रेखा गुप्ता शालीमार बाग बी कांग्रेस भी निगम चुनाव में पूरी ताकत के साथ उतरेगी।
BJP सांसद की बढ़ीं मुश्किलें, दिल्ली की अदालत ने संगीन धाराओं में तय किए आरोप
11 पार्षद इस साल फरवरी में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बन गए जबकि कमलजीत सहरावत के सांसद बनने से भी एक वार्ड खाली हो गया।
याद दिलाना होगा कि 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली की विधानसभा में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी को केवल 22 सीट मिलीं। कांग्रेस का इस बार भी खाता नहीं खुल सका। बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है। दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच लगातार जुबानी जंग चलती रहती है। दिल्ली में जल भराव, बिजली की कटौती सहित तमाम मुद्दों पर दोनों दलों के नेता एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं।
चांदनी-चौक और सदर बाजार के मार्केट को नई जगह किया जाएगा शिफ्ट?
MCD में किसके पास हैं कितनी सीटें?
दिल्ली में MCD के 250 वार्ड हैं। दिसंबर, 2022 में हुए चुनाव में AAP ने 134, भाजपा ने 104 और कांग्रेस ने 9 सीटें जीती थी। बाकी सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव जीते थे। लेकिन अब आम आदमी पार्टी के पास 113, बीजेपी के पास 117 और कांग्रेस के पास 8 सीटें हैं।
जिन वार्डों में उपचुनाव होने हैं उनमें मुंडका, शालीमार बाग बी, ग्रेटर कैलाश , विनोद नगर, चांदनी महल, नारायणा, अशोक विहार, चांदनी चौक, द्वारका बी, नारायणा, संगम विहार ए और दक्षिणपुरी आदि शामिल हैं।
दिल्ली के लिए गुड न्यूज! DEVI स्कीम के तहत सड़क पर उतरीं 400 नई इलेक्ट्रिक बसें
किन नेताओं को दी जिम्मेदारी?
आम आदमी पार्टी ने खाली पड़े वार्डों की जिम्मेदारी बड़े नेताओं को सौंपी है। द्वारका के पूर्व विधायक विनय मिश्रा को द्वारका बी वार्ड का प्रभारी बनाया गया है। यह वार्ड कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली के सांसद चुने जाने के बाद से खाली है।
विकासपुरी के पूर्व विधायक मोहिंदर यादव को नजफगढ़ में ढिचाऊं कलां, जंगपुरा के पूर्व विधायक प्रवीण कुमार को दक्षिणपुरी, कोंडली के पूर्व विधायक कुलदीप कुमार को पटपड़गंज और किराड़ी के पूर्व विधायक ऋतुराज झा को वजीरपुर वार्ड का काम सौंपा गया है।
इसी तरह पूर्व मंत्री रघुविंदर शौकीन मुंडका वार्ड, पूर्व विधायक विशेष रवि राजिंदर नगर वार्ड, MCD की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय चांदनी चौक वार्ड की जिम्मेदारी संभालेंगी।
यह भी पढ़ें- अगले 20 दिनों में दिल्ली में युद्ध स्तर पर होगा ये काम, सीएम रेखा गुप्ता ने किया बड़ा ऐलान