Bihar Assembly Polls 2025: हैदराबाद के सांसद और AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी जितने जोरदार ढंग से अपनी बातों को रखते हैं उतने ही रोचक अंदाज में वह कई बार हंसी-मजाक और चुटकुलों के जरिए भी माहौल को हल्का-फुल्का कर देते हैं। ओवैसी ने एनडीटीवी के साथ बातचीत में मजाकिया अंदाज में इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है।
एनडीटीवी ने एक इंटरव्यू में जब उनसे सवाल पूछा कि वह बिहार में कितनी विधानसभा सीटों पर लड़ेंगे, क्या वह कोई मोर्चा बना रहे हैं या वह महागठबंधन का हिस्सा होंगे, चुनाव के लिए आपकी क्या रणनीति है? तो इसके जवाब में ही ओवैसी ने हंसी-मजाक में जो कहा, वो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
ओवैसी ने कहा, ‘बिहार में पार्टी के प्रमुख अख्तरुल ईमान गठबंधन की कोशिश कर रहे हैं और हमने उनसे कहा है कि वह पूरी कोशिश करें क्योंकि चुनाव के बाद कोई इस बात का रोना ना रोये कि मम्मी-मम्मी हमसे हमारा चॉकलेट छीन लिया।’
ओवैसी ने आगे कहा, ‘इसलिए हमने उनसे कहा कि आप पूरी कोशिश कीजिए और अगर वे राजी हुए… हम भी नहीं चाहते कि बिहार में दोबारा एनडीए और बीजेपी की सरकार बने।’
क्या बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे ओवैसी?
दो सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार
ओवैसी ने अपने रुख को साफ करते हुए कहा कि अगर महागठबंधन के लोग नहीं मानेंगे तो उनकी पार्टी को तो चुनाव लड़ना ही है। ओवैसी ने बताया कि AIMIM दो विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। ओवैसी ने कहा कि अब बिहार चुनाव में अलायंस को लेकर महागठबंधन के नेताओं को सोचना है।
असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को भी ANI से कहा था, ‘हम सीमांचल और सीमांचल के बाहर भी चुनाव लड़ेंगे…अगर वे गठबंधन के लिए तैयार नहीं हैं, तो मैं हर जगह चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं..।’
पिछले चुनाव में जीते थे पांच विधायक
बताना होगा कि बिहार के सीमांचल में AIMIM की मौजूदगी है। 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन पार्टी को तब झटका लगा था जब उसके पांच में से चार विधायक आरजेडी में चले गए थे। ओवैसी इन दिनों चुनाव आयोग पर वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन को लेकर हमलावर हैं।
यह भी पढ़ें- बिहार में वोटर लिस्ट के वेरिफिकेशन पर घमासान