मुंबई की एक सात मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है, मौके पर दमकल की 8 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया है। यह आग मुंबई के टाइम्स टावर में लगी है, अभी तक हादसे का कारण सामने नहीं आई है। फायर डिपार्टमेंट की तरफ से इसे सेंकेड श्रेणी का अग्निकांड बताया गया है, यानी कि इसे भीषण कैटेगरी में रखा गया है। इस हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं उनमें आग की लपटे बिल्डिंग से बाहर निकलती दिख रही हैं धुएं का बड़ा गुबार भी आसमान में छा चुका है।
मुंबई आग: घटना का कारण क्या है?
राहत की बात यह है कि अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं आई है, लेकिन बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। यह अग्निकांड सुबह साढ़े छह बजे हुआ है जिस वजह से बिल्डिंग में ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे। अभी के लिए दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। पूरा प्रयास है कि जल्द से जल्द इस आग पर काबू पाया जाए।
Delhi Fire Incident: आईएनए के फास्ट फूड रेस्तरां में लगी भीषण आग
क्या कोई लापरवाही सामने आई?
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब मुंबई में इस तरह से आग की घटना सामने आई हो। कई ऐसी बड़ी बिल्डिंग खड़ी कर दी गई हैं जिनके पास ना एनओसी होता है और ना ही पर्याप्त कागज। कई मामलों में तो प्रशासनिक स्तर पर भी लापरवाही सामने आती हैं। अब इस मामले में आग का क्या कारण रहा है, यह जानने की कोशिश की जा रही है।
दिल्ली में भी हुईं आग की वारदातें
वैसे इस साल राजधानी दिल्ली में भी कई भीषण अग्निकांड देखने को मिल चुके हैं। नरेला में लगी आग ने तो तीन लोगों की जान ले ली थी। इसी तरह कई दूसरे इलाकों में भी ऐसे ही आग की घटनाएं देखने को मिली हैं। उन मामलों में एक बड़ी चीज यह सामने आई है कि दमकल के लिए रेस्क्यू करना खासा मुश्किल रहता है। तंग गलियों की वजह से दमकल के वाहन भी कई बार अंदर नहीं जा पाते, उस वजह से आग बुझाने में समय भी उतना ज्यादा ही लग जाता है।