Mumbai Rains, Live Updates, Maharashtra Weather forecast: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पिछले पांच दिन से हो रही बारिश की वजह से भामरागढ़ तहसील के कुछ हिस्से डूब गए हैं। इसके कारण 120 गांवों का संपर्क जिला प्रशासन से टूट गया है। एक राजस्व अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा बयान के बाद एक बार फिर मुंबईकरों के के लिए मुसीबत पैदा हो गई है। IMD ने रविवार और सोमवार को मुंबई (Mumbai) तथा उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है। इससे पहले मुंबई के कोलाबा में शनिवार सुबह तक महज 24 घंटे में ही 70 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले मुंबई में लगातार हो रही बारिश से शहर के हालात खराब हो गए हैं। गणेश उत्सव पर भी इसका असर पड़ा है। पंडालों में सन्नाटा पसरा हुआ था।
Highlights
मौसम विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार सुबह शहर के लिए कोलाबा वेधशाला तक पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश 70 मिमी दर्ज की गई है।
महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में तीन दिन से भारी बारिश की मार, 3 दिन में 3 लोगों की मौत, पूरे महाराष्ट्र में 48 घंटे तक भारी बारिश का अनुमान है।
आज भी मुंबई में है भारी बारिश की संभावना, मौसम की मार से परेशान है निवासी।
बारिश से हुआ मुंबई बेहाल। देखें वीडियो।
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पिछले पांच दिन से हो रही बारिश की वजह से भामरागढ़ तहसील के कुछ हिस्से डूब गए हैं। इसके कारण 120 गांवों का संपर्क जिला प्रशासन से टूट गया है।अधिकारी के मुताबिक 500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
मुंबई के वसई में भारी बारिश के दौरान बिजली भी कड़की। देखें वीडियो।
कोल्हापुर और सतारा जिलों में पिछले तीन-चार दिनों से भारी बारिश हो रही है जिससे कृष्णा बेसिन में कोयना, राधानगरी और अन्य बांधों से पानी बहाव नदी में जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी ने मौजूदा पानी के बहाव को जगह देने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने पड़ोसी राज्य से अलमाटी बांध से पानी छोड़ने को भी कहा है ।
भारी बारिश के बाद पश्चिमी महाराष्ट्र की कई नदियां उफान पर हैं और महाराष्ट्र सरकार के आग्रह के बाद कर्नाटक ने रविवार (08 सितंबर) को अलमाटी बांध से छोड़े जाने वाले जल की मात्रा बढ़ा दी है । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार के आग्रह पर कर्नाटक सरकार ने बांध से छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा 1,70,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 2,20,000 क्यूसेक कर दिया है।
मुंबई में आज भी भारी बारिश जारी है। लगातार हो रहें बारिश के वजह से कुछ चीजें नियंत्रण में नही हैं। हालांकि बारिश में आज कुछ कमी आने की उम्मीद है। लेकिन मीठी नदी के आसपास के क्षेत्रों में अच्छी बारिश अभी भी जारी हैं।
भोपाल में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है।
आईएमडी (भारत मौसम विभाग) भूकंप ने बताया कि रिक्टर स्केल पर 3.3 की तीव्रता वाला भूकंप, असम में कार्बी आंगलोंग से आज सुबह 7:03 बजे आया।
IMD ने रविवार और सोमवार को मुंबई (Mumbai) तथा उसके आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया है।