Mumbai: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कैब ड्राइवर पर आरोप है कि उसने कैब में अपने परिवार के साथ बैठी युवती के सामने पैंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत की। इस घटना का युवती ने विडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया, जिसे करीब 90 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर दादर पुलिस ने आरोपी टैक्सी ड्राइवर को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

क्या है मामला: टाइम्स नाउ में छपी खबर के मुताबिक, पीड़ित युवती कॉर्पोरेट लॉ में काम करती है, जो 27 जून की सुबह अपनी मां और बहन के साथ मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन के लिए गई थी। इसके बाद उन्होंने प्रभादेवी इलाके से साउथ मुंबई जाने के लिए मंदिर के बाहर से एक कैब बुक की। कैब में युवती ड्राइवर के साथ आगे की सीट पर जबकि उसकी मां और बहन दोनों ही पीछे की सीट पर बैठ गई। आरोप है कि इस दौरान ड्राइवर अपने पैंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करने लगा। पीड़िता के मुताबिक अचानक हुई इस घटना के बाद से हम लोग सन्न रह गए।
National Hindi News, 02 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

आधे घंटे तक करता रहा अश्लील हरकत: ड्राइवर की हरकत देख युवती ने उसे ऐसा करने से मना किया लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद युवती ने करीब 10 मिनट बाद अपने फोन से ड्राइवर की करतूत को रिकॉर्ड करना शुरू किया। इस दौरान युवती ने बार-बार गाड़ी रोकने के लिए कहा ताकि वह सपरिवार नीचे उतर सकें लेकिन ड्राइवर ने एक नहीं सुनी। इस तरह करीब आधे घंटे तक युवती को उसने जबरन कैब में यात्रा कराई। इस पूरे सफर में आरोपी ड्राइवर की अश्लील हरकतें जारी रहीं।

ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज: पीड़ित युवती ने इस घटना की शिकायत दादर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान मोहम्मद फारूक के रूप में हुई है। पीड़ित के मुताबिक उसने सबूत के तौर पर पुलिस को एक विडियो क्लिप दी है। बताया जा रहा है कि इस कैब ड्राइवर ने पहले भी महिलाओं के साथ ऐसी हरकतें की थी।