दक्षिण मुंबई के कोलाबा एरिया में प्रतिष्ठित ताज पैलेस होटल के पीछे स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर रविवार (21 जुलाई) को आग लग गई। इस हादसे में एक शख्स की मौत और एक के घायल होने की की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक अभी भी इमारत में कुछ लोगों के फंसे होने की बात सामने आ रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग को मेरी वेदर रोड पर स्थित चर्चिल चैंबर बिल्डिंग में आग लगने को लेकर दोपहर करीब 12.17 बजे फोन पर जानकारी मिली।
इमारत में अभी भी फंसे लोगः अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर अब तक छह लोगों को बचाया है। उन्होंने कहा, ‘‘इमारत में कुछ लोग फंसे हुए हैं। अग्निशमन और बचाव अभियान जारी है।’’उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
National Hindi News, 21 July 2019 LIVE Updates: दिनभर की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
इससे पहले मुंबई की एक 7 मंजिला इमारत में आग लगने का मामला सामने आया था। इस दौरान दमकल विभाग की 2 गाड़ियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। शांतिवन इमारत जोगेश्वरी इलाके में स्थित है। जानकारी के मुताबिक रसोई घर में रखे सामान में आग लगने से इमारत आग की चपेट में आ गई थी, हालांकि इस हादसे में किसी से हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई थी। ऐसे ही एक और मामले में मुंबई के वडाला में कमला नगर इलाके में श्री साई इमारत की पहली मंजिल में आग लग गई थी। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था। बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है कि महाराष्ट्र में कोई बड़ी इमारत आग के हवाले हुई है।