भारतीय जनता युवा मोर्चे (भाजयुमो) के मुंबई इकाई के अध्यक्ष गणेश पांडेय ने एक महिला सदस्य से छेड़छाड़ का आरोप लगाए जाने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पांडेय ने साथ ही इस आरोप से इनकार किया है। भाजपा की युवा इकाई की एक सदस्य महिला ने पार्टी की शहर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार से शिकायत की कि पांडेय ने कथित तौर पर अश्लील सवाल किया और भद्दी टिप्पणी कर उससे छेड़छाड़ की थी। पीड़िता ने 22 मार्च को शेलार से की गई लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि पांडेय मथुरा में भाजयुमो की तीन दिवसीय कार्यकारिणी की बैठक में उसके साथ गए थे। महिला ने आरोप लगाया कि पांडेय ने उसे चार मार्च को अपने होटल के कमरे में बुलाया और उससे अश्लील सवाल किए, अन्य पुरुष सदस्यों के समक्ष भद्दी टिप्पणी की और जब उसने वहां से जाने का प्रयास किया तो उसका हाथ भी पकड़ा। महिला ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है।

इस आरोप के बाद पांडेय ने शुक्रवार को अपना इस्तीफा दे दिया। पांडेय ने इन आरोपों को राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा बताया और पूछा कि महिला को शिकायत करने में 18 दिन का समय क्यों लगा। उन्होंने कहा- पार्टी में कुछ लोग हैं जो इसके पीछे हैं। मुझे अपने वरिष्ठ नेतृत्व में पूर्ण भरोसा है। इसी कारण अपना इस्तीफा सौंपते समय मैंने इस मामले की निष्पक्ष जांच करने और दोषियों को सजा देने की मांग की है। उधर शेलार ने बताया कि पांडेय के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा पीड़िता के लगाए गए आरोपों पर जांच कराएगी, क्या पीड़िता से कहा गया है कि वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए, शेलार ने कहा- आगे का कदम पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के तहत उठाया जाएगा।