पहले ही बारिश से बेहाल मुंबईवासियों के लिए एयरपोर्ट पर बुधवार (3 जुलाई) को एक और मुसीबत खड़ी हो गई। एयरपोर्ट की मुख्य हवाई पट्टी बंद होने के चलते एक ही दिन में करीब 75 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं। दरअसल स्पाइसजेट के एक विमान के दो दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मुख्य हवाई पट्टी को बंद कर दिया गया था। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई हवाई अड्डा संचालकों ने मुख्य हवाई पट्टी के लिए मध्यरात्रि तक ‘नोटम’ (वायुकर्मियों के लिए नोटिस) प्राप्त किया है जहां एयर इंडिया के इंजीनियर और कर्मचारी सोमवार (1 जुलाई) की रात दुर्घटनाग्रस्त बोइंग 737-800 विमान को हटाने के लिए काम कर रहे हैं।

अप-डाउन दोनों पर पड़ा असरः ‘नोटम’ पायलटों को दिया जाता है और इसमें विमान मार्ग पर खतरों की जानकारी दी जाती है। अधिकारी ने कहा, ‘देर शाम तक कुल 75 फ्लाइट्स कैंसिल की गईं। एयरपोर्ट पर आने वाली विभिन्न ऑपरेटरों की 40 उड़ानों को रद्द किया गया है जबकि यहां से रवाना होने वाली 35 फ्लाइट्स का भी संचालन नहीं किया जा रहा है।’ अधिकारी ने कहा कि सोमवार रात से दूसरी हवाईपट्टी से संचालन जारी है।

मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार प्रभावित हैं फ्लाइट्सः मुंबई हवाई अड्डे की मुख्य हवाई पट्टी पर गुरुवार (04 जुलाई) तक उड़ान संचालन बंद रहने की आशंका है। शहर में हुई भारी बारिश से हवाईअड्डे पर मंगलवार (2 जुलाई) को भी संचालन बाधित रहा था। बता दें कि बारिश के चलते रेल और सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हैं, इससे मुंबई की रफ्तार काफी मंद पड़ गई। फ्लाइट्स कैंसिल होने के चलते एयरपोर्ट पर भी यात्रियों को परेशान होते देखा गया।