मुंबई के उपनगरीय इलाके गोरेगांव में बुधवार (10 जुलाई) की देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां लगभग दो साल का एक बच्चा चलते-चलते खुले मैनहोल में गिर गया। गिरते ही बच्चा बह गया, इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को गिरते हुए देखा जा सकता है। मुंबई पुलिस और दमकल विभाग की टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी है। हादसा बुधवार की रात करीब 10 बजे का बताया जा रहा है। इस घटना ने पहले से कई सवालों के घेरे में खड़ी बीएमसी पर एक और गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है।