आतंक के साये में जी रहे कश्मीर में दो दशक बाद एक बार फिर सिनेमा हॉल खुलने जा रहा है। घाटी को जल्दी ही पहला मल्टीप्लेक्स मिलने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह मल्टीप्लेक्स श्रीनगर के शिवपुरा क्षेत्र में स्थित बादामीबाग सैन्य मुख्यालय में खुलेगा। करीब दो दशक पहले राज्य में एक सिनेमाघर पर उद्घाटन के चंद घंटों बाद ही हमला हो गया था।

‘मेरा बच्चा कश्मीर में भी सुविधाएं चाहता है’: हॉस्पिटैलिटी कंपनी टकसाल के मालिक विजय धर का कहना है कि वे अपनी योजना को हकीकत में बदलने के लिए जरूरी अनुमतियों का इंतजार कर रहे थे। उनके मुताबिक सितंबर-अक्टूबर तक मल्टीप्लेक्स की शुरुआत हो सकती है। धर श्रीनगर में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन भी हैं। उनका कहना है, ‘मेरा बच्चा देश के बाकी हिस्सों जैसी ही सुविआएं कश्मीर में भी चाहता है। मल्टीप्लेक्स में कम से कम तीन स्क्रीन होंगी।’

1999 में उद्घाटन के चंद घंटों बाद हुआ हमलाः कश्मीर में 1980 के दशक तक दर्जनभर सिनेमाघर थे लेकिन आतंकियों की दहशत के चलते उनमें से ज्यादातर बंद हो गए। 1999 में श्रीनगर में रीगल और ब्रॉडवे हॉल फिर से खुले लेकिन उद्घाटन के चंद घंटों बाद ही रीगल सिनेमा पर आतंकियों ने ग्रैनेड से हमला बोल दिया। इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी। फिलहाल कश्मीर के ज्यादातर सिनेमाघर सुरक्षा बलों के नियंत्रण में हैं। कश्मीर का पर्यटन बोर्ड मुंबई के फिल्म निर्माताओं को शूटिंग के लिए कश्मीर लाना चाहता है। इसके लिए कई तरह की गतिविधियां जारी हैं। यहां की वादियों में कई फिल्में शूट हो चुकी हैं लेकिन डर के चलते निर्माता-निर्देशक यहां आने से हिचकते हैं।