देश की राजधानी दिल्ली में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। घटना दिल्ली के सीलमपुर इलाके की है। धराशायी हुई चार मंजिला इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की भी जानकारी मिली है। लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

देर रात हुआ हादसाः एएनआई के मुताबिक यह हादसा सोमवार (2 सितंबर) को हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत मलबा हटाने की कोशिश की गई। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। दिल्ली के अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘इस घटना की सूचना उन्हें रात करीब साढ़े 11 बजे मिली थी, जिसके बाद उनकी टीम से फौरन 6 लोग घटनास्थल पर रेस्क्यू करने पहुंच गए। उन्होंने यह भी कहा कि इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है।’

National Hindi News, Top Headlines 03 September 2019 LIVE: देश-दुनिया की खबरों के लिए क्लिक करें

कार्यक्रम में शरीक होने आए थे लोगः एक चश्मदीद के मुताबिक यह दुर्घटना उस वक्त हुई जब निर्माणाधीन इमारत के भू-तल (फर्स्ट फ्लोर) पर कई लोग स्थानीय लोगों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। बता दें कि हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं जिनमें सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इमारत को खतरनाक घोषित किया गया था या नहीं और यहां कार्यक्रम आयोजित करने की इजाजत भी थी या नहीं।