समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने गुरुवार को अपना 80वां जन्मदिन मनाया। इस दौरान समाजवादियों के बीच इस बात को लेकर काफी गहमा-गहमी रही कि वह अपना जन्मदिन कहां मनाएंगे? दरअसल एक तरफ मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव उन्हें अपनी पार्टी के कार्यक्रम में बुलाना चाहते थे, वहीं सपा अध्यक्ष और मुलायम सिंह यादव के बेटे अखिलेश यादव उन्हें सपा के कार्यक्रम में बुलाना चाहते थे। आखिरकार मुलायम सिंह ने बेटे को भाई पर वरीयता दी और अपना जन्मदिन लखनऊ में सपा मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मनाया। वहीं दूसरी तरफ शिवपाल सिंह यादव अपने पैतृक गांव सैफई में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम में उनका इंतजार ही करते रह गए। बता दें कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से अलग होकर अपनी नई राजनैतिक पार्टी ‘प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)’ का गठन कर लिया है। अपनी पार्टी के झंडे तले शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करने और उनके जन्मदिन को ‘सेक्यूलेरिज्म डे’ के रुप में आयोजित करने का ऐलान भी किया था।
शिवपाल यादव और अखिलेश यादव के बीच की लड़ाई में मुलायम सिंह यादव फिलहाल अखिलेश यादव के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इससे पहले मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल सिंह यादव द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में भी शिरकत की है, लेकिन अब लग रहा है कि वह खुलकर अखिलेश के समर्थन में आ गए हैं! लखनऊ में पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुलायम सिंह यादव ने शिवपाल यादव और उनके सहयोगियों पर परोक्ष रुप से निशाना भी साधा। अपने संबोधन के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा कि “जब सभी लोग सोच रहे थे कि समाजवादी मूवमेंट खत्म हो चुकी है, तब साल 1991 में मैंने समाजवादी पार्टी बनायी। कुछ लोग कहते थे कि मुलायम एक या दो जिलों का नेता है। लेकिन हमने राज्य में 4 बार सरकार बनायी और दो बार केन्द्र सरकार में शामिल रहे। लेकिन कुछ नेता पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और भेदभाव में शामिल होकर अलग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता अपने आचरण व्यवहार से किसी को नाराज न करे। गरीबों, पिछड़ों की मदद करे। महिलाओं को सम्मान दें और उन्हें पार्टी से जोड़ें। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी नौजवानों की पार्टी है यह कभी बूढ़ी नहीं होगी । दुनिया में सबसे अच्छी विचारधारा समाजवाद की है जिसमें ऊंच-नीच, मर्द-औरत, काले-गोरे का भेदभाव नहीं है। ”
मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए पार्टी का प्रचार करने और उसके लिए प्लान बनाने की बात कही। माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव आगामी लोकसभा चुनाव में सपा के लिए प्रचार भी कर सकते हैं। मुलायम सिंह यादव के सपा मुख्यालय आने से पहले अखिलेश यादव उन्हें जन्मदिन की बधाई देने उनके घर भी गए। इस दौरान अखिलेश यादव करीब 1 घंटे तक मुलायम सिंह यादव के साथ रहे। जिसके बाद मुलायम सिंह यादव अपने घर से सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे। अखिलेश यादव ने इससे पहले एक ट्वीट कर मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी। अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके क्योंकि वह मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बता दें कि शिवपाल सिंह यादव कहते आ रहे हैं कि उन्होंने नई राजनैतिक पार्टी का गठन मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद से ही किया है और उन्हें उनका पूरा समर्थन प्राप्त है। मुलायम सिंह यादव भी अभी तक अखिलेश और शिवपाल के बीच संतुलन साधते आए हैं, लेकिन अब लग रहा है कि उनका झुकाव अखिलेश यादव की तरफ बढ़ रहा है!