Mukesh Sahani Father: बिहार जदयू के नेता नीरज कुमार ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले पर तेजस्वी यादव पर प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि किसी को नहीं पता कि तेजस्वी यादव कहां हैं। वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी यादव ने जिसके साथ चुनाव प्रचार किया और हेलीकॉप्टर में मछली खाई, उसके पिता की हत्या पर 14 घंटे बाद ट्वीट किया।

नीरज कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव शारीरिक रूप से कहां हैं, ये किसी को जानकारी नहीं है। वो संवैधानिक पद पर बैठे हुए हैं और आलोचना की पात्रता आपमें इसलिए नहीं है क्योंकि आपके राजनैतिक सहयोगी मुकेश सहनी, जिसके साथ आपने चुनाव प्रचार किया, मछली खाई और हेलीकॉप्टर यात्रा की और आज इस दुख की घड़ी में 14 घंटे के बाद वे ट्वीट करते हैं।

जदयू नेता तेजस्वी यादव से सवाल करते हुए कहते हैं कि क्या वे मुकेश सहनी की पीड़ा के साथ नहीं हैं? मुकेश सहनी अति पिछड़ा समुदाय से हैं, क्या इसलिए तेजस्वी यादव ने 14 घंटे बाद ट्वीट किया। ये दिखाता है कि वो राजनीति को लेकर सीरियस नहीं हैं।

तेजस्वी यादव बोले- सरकार का इकबाल खत्म हो गया?

तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बाद कहा कि जिस प्रकार से लगातार बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है, सरकार का और सीएम का इकबाल खत्म हो चुका है। लगातार बिहार में हत्या, बलात्कार, अपराध हो रहा है औऱ सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। सीएम, डिप्टी सीएम के मुंह में दही जम गई है। हमें मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर दुखा है। ईश्वर उन्हें मजबूती देने का काम करे।

उन्होंने कहा कि ये सरकार द्वारा संरक्षित अपराध है, ये सरकार द्वारा प्रायोजित है। जिस प्रकार से अपराध चरम सीमा पर जा रहा है। हम डेढ़ महीने से सरकार को आगाह कर रहे हैं। हमेशा प्रेस रिलीज जारी कर अपराध का जिक्र किया है। जिस प्रकार से महिलाओं के साथ अपराध हो रहे हैं, अन्य मामले हो रहे हैं, बिहार में पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित हो चुका है। सरकार के लोग अपराधिक मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। बिहार नीतीश कुमार के हाथ में सुरक्षित नहीं है। उनसे बिहार चल नहीं रहा है।