बिहार का सियासी पारा हर दिन बढ़ रहा है। नेता लगातार एक दूसरे पर ‘शब्द बाण’ चला रहे हैं। महागठबंधन में अभी तक सीट बंंटवारा न होते देख बीजेपी के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद-कांग्रेस पर निशाना साधा है। दिलीप जायसवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि महागठबंधन में मुकेश सहनी का अपमान हो रहा है।
दिलीप जायसवाल ने कहा, “मुकेश सहनी के साथ अन्याय हो रहा है… क्योंकि मैं देख रहा हूं कि मुकेश सहनी का जो सम्मान एनडीए में था और आज जिस तरह से उन्हें ‘डगरा का बैगन’ बनाकर के फेंकने का काम किया जा रहा है।”
उन्होंने आगे कहा, “…मुकेश सहनी का भी एक सम्मान है, इज्जत है। आज मल्लाहों के साथ, निषादों के साथ, सहनी के साथ जो अन्याय कांग्रेस और राजद करने जा रही हैं, इससे मुकेश सहनी को ठेस पहुंची है। मुकेश सहनी जी इज्जत बचाने के लिए चुप हो जाएंगे लेकिन मल्लाह और निषाद समाज में यह मैसेज चला गया है कि महागठबंधन सहनी समाज को अपमान करने का काम कर रही है।”
योगी बोले- बिहार में ‘विकास बनाम बुर्के’ की शरारत कर रहे हैं कांग्रेस और राजद
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपनी पार्टी का प्रचार करते हुए महागठबंधन पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया, “बिहार एनडी के शासन में विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है लेकिन बिहार के विकास को बाधित करने के लिए कांग्रेस, राजद और उनके सहयोगी दलों ने एक नई शरारत शुरू की है। यह विकास बनाम बुर्के की शरारत है।’’
पटना के बाहरी इलाके दानापुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “क्या फर्जी मतदाताओं को वोट डालने दिया जाना चाहिए? कांग्रेस और राजद यही चाहते हैं, इसलिए बुर्के को लेकर इतना हंगामा मचा रहे हैं। यही कारण है कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) का भी विरोध करते रहे हैं, क्योंकि वे पुराने बैलेट पेपर के उस दौर को वापस लाना चाहते हैं, जिसमें उनके गुर्गे बूथ लूट सकते थे।”
JDU Candidate Full List 2025 । LJP Candidate List । BJP Candidates Full List