मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच सड़क, पानी और नाली समेत बुनियादी सुविधाओं पर काम नहीं होने से भीमाखेड़ी गांव के लोग भड़क उठे। इस दौरान गुस्साए ग्रामीणों ने गांव की व्यवस्था देखने आए पंचायत सचिव को बिजली के खंभे से बांध दिया। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सचिव को उनके चंगुल से रिहा कराया। इस दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फिलहाल सचिव की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने बात कही जा रही है।
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रतलाम के भीमाखेड़ी गांव में ग्राम पंचायत सचिव लोगों की शिकायतें सुनने के लिए आए थे। इस दौरान गांवों में मुलभूत समस्याओं की कमी के चलते पंचायत सचिव पर गुस्सा फूट पड़ा। नाराज लोगों और ग्राम पंचायत सचिव की तीखी बहस होने लगी। लेकिन इस बीच कुछ ग्रामीणों ने उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया। इस पूरे मामले पर ग्राम पंचायत सचिव ने कहा, मैंने इंजीनियर से कार्यों के मूल्यांकन के लिए कहा था, लेकिन इस दौरान कुछ बदमाशों ने हमें ऐसा करने से मना दिया। वो लोग मुझे वहां से दूर ले गए और एक बिजली के पोल से बांध दिया। बाद में पुलिस और विभाग के लोगों ने मुझे बचाया। एक नाले का निर्माण किया जा रहा था, जिसका मूल्यांकन नहीं किया गया था।”
Madhya Pradesh: Residents of Bhima Khedi village in Ratlam tied Gram Panchayat Secy to an electricity pole today alleging that construction work is not being done in their village, water gets collected on streets and mosquitoes become a nuisance there. Case has been registered. pic.twitter.com/Mhis9hJOQJ
— ANI (@ANI) June 21, 2019
National Hindi News, 22 June 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
Bihar News Today, 22 June 2019: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
गांव वालों की शिकायत: भीमाखेड़ी गांव के लोगों ने कहा कि हमारे गांव में विकास का कोई भी कार्य नहीं हुआ है। यहां तक की सड़कों पर गड्ढे हैं और नालियों में पानी भी भरा हुआ है। जिसकी वजह से कई तरह की बीमारियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हम इस मुद्दे पर कई बार उच्च अधिकारियों से मिल चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या दूर नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि इस सबके लिए सचिव ही उत्तरदायी हैं।