आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय ने बीजेपी को सीएम फेस को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाने जा रही है। बीजेपी और बिधूड़ी पर हमला बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि अब लोगों को तय करना है कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल चाहिए या रमेश बिधूड़ी। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी जिस तरीके से रमेश बिधूड़ी का बचाव कर रही है उससे साफ है कि पार्टी उन्हें सीएम फेस बनाने जा रही है।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर संजय ने कहा कि जिस तरह से बिधूड़ी ने भद्दा और अपमानजनक बयान दिया है। ऐसा कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा जैसा दिल्ली की मुख्यमंत्री को लेकर उन्होंने प्रयोग किया हो।
संजय सिंह ने बीजेपी को बताया सबसे बड़ी गुंडा पार्टी
संजय सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कल बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने एक महिला मुख्यमंत्री के लिए बोला कि उन्होंने अपने बाप बदल दिए। यही गुंडागर्दी की भाषा बोलते हो तुम। आतिशी के पिताजी 80 साल की उम्र के हैं। वृद्धावस्था में है, वो बीमार है और आप उनको ऐसी स्थिति में गालियां दे रहे हैं। उनके इस बयान को देखकर लगता है कि भाजपा देश की सबसे बड़ी गुंडा पार्टी है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल (रविवार) को एक सभा को संबोधित करते हुए रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी के लिए कहा था कि उन्होंने अपने बाप बदल लिए हैं। जिसको लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता उनका विरोध कर रहे हैं। रमेश बिधूड़ी को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कालकाजी सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं सीएम आतिशी भी कालकाजी से ही विधायक हैं। रमेश बिधूड़ी दो बार के सांसद रह चुके हैं।
बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं आतिशी
वहीं आज मुख्यमंत्री आतिशी रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर भावुक हो गईं। मीडिया के सामने बात करते हुए आतिशी ने कहा कि बिधूड़ी जी अपने काम पर वोट मांगना चाहिए। आपने मेरे बूढ़े पिता जी को गाली दी है।