भोपाल के पास नेशनल हाईवे-46 पर एक साल पहले बना पुल बारिश में धंस गया है। भोपाल और होशंगाबाद को जोड़ने वाले इस पुल को 529 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया था। भोपाल से सटे रायसेन जिले में एक साल पहले ही इसका निर्माण किया गया था और यह पहली बारिश थी, जिसे पुल झेल नहीं सका।

मध्य प्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है, जिसे पुल के धंसने की वजह माना जा रहा है। इसके अलावा, यह भी बताया जा रहा है कि रविवार को डैम के 13 गेट खोले गए थे उसका पानी पुल के नीचे से होकर गुजरता है। इसको भी डैम के धंसने का कारण माना जा रहा है। इसके बाद पुल के निर्माण को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।

भोपाल में लगातार 3 दिन से जमकर बारिश हो रही है। सड़कें, कॉलोनियां पानी से भर गई हैं। कोलार, कलियासोत और भदभदा डैम भर गए हैं, जिस वजह से डैम के गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार बारिश के कारण भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलकर पानी निकाला गया।

डैम के गेट खुलने के कारण निचली बस्तियों में पानी भरने की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया। पुलिस ने लोगों से गुजारिश की कि जल्द से जल्द वो जगह छोड़कर कुछ दिनों के लिए सुरक्षित जगहों पर चले जाएं, ताकि किसी भी तरह की जनहानि ना हो।

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे भी बारिश के कारण धंस गया था। 1500 करोड़ रुपए की लागत से बने इस एक्स्पेस-वे का इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था, जिसके महज 5 दिन बाद ही यह बारिश में धंस गया। बीजेपी सांसद वरुण गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों ने एक्सप्रेस-वे के निर्माण को लेकर सवाल खड़े किए थेष वरुण गांधी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि अगर 5 दिन की बारिश भी यह एक्सप्रेस-वे नहीं झेल सका, तो लोगों की सुरक्षा गंभीर चिंता का विषय है।