मध्य प्रदेश निकाय चुनाव में बुधवार को आए 5 नगर निगम के नतीजों में भाजपा को झटका लगा है। रीवा में बड़ा उलटफेर हुआ है, जहां 25 साल बाद कांग्रेस का महापौर बना है। रीवा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा ने 8953 वोटों से चुनाव जीत लिया है। रीवा के अलावा कांग्रेस को मुरैना में भी जीत मिली। देवास में बीजेपी की महापौर पद प्रत्याशी गीता दुर्गेश अग्रवाल की जीत हुई और रतलाम में भी बीजेपी प्रत्याशी प्रह्लाद पटेल जीते। कटनी में निर्दलीय प्रीति सूरी की जीत हुई है। वहीं, खरगोन में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में भाजपा का दबदबा है। यहां की तीनों नगर परिषद में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज और रहटी मिलाकर कुल 45 वार्ड में कांग्रेस को मात्र 2 वार्डों में सफलता मिली।
इस जीत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया। आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं।”
मध्य प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों पर मध्य प्रदेश कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “यह बात साफ हो गई है कि गांव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक में मध्य प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। पीएम मोदी और सीएम शिवराज के प्रति लोगों में जबरदस्त आकर्षण है।”
MP Civic Polls phase 2 Result 2022: मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के दूसरे फेज नतीजे, हाईलाइट्स…
रतलाम नगर निगम के 49 वार्डों में से 30 वार्डो में बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।
गोविंदगढ़ नगर परिषद में भाजपा ने 7, कांग्रेस ने 4, बसपा ने 1 और निर्दलियों ने 3 सीटें जीतीं।
रीवा नगर निगम के 45 वार्डो में बीजेपी के 18, कांग्रेस के 16 और 11 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है।
मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दोनों चरणों के चुनाव परिणामों के बाद कुल 16 नगर निगम के महापौर में से भाजपा ने नौ, कांग्रेस ने पांच जबकि सिंगरौली में आप और कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत दर्ज की।
करैरा नगर परिषद में बीजेपी को आठ, कांग्रेस को तीन और निर्दलीय उम्मीदवारों को चार सीटों पर जीत मिली।
नीमच के अठाना नगर परिषद में बीजेपी ने 9 वार्ड, कांग्रेस ने 4, AAP ने 1 वार्ड और निर्दलीय प्रत्याशी ने एक वार्ड में जीत दर्ज की है।
खरगोन नगर पालिका के चुनाव में एआईएमआईएम ने सात उम्मीदवार उतारे थे। पार्टी के तीन उम्मीदवारों ने चुनावों में जीत हासिल की।
शामगढ़ नगर परिषद के 15 वार्डों में से बीजेपी को 7 सीट मिली जबकि कांग्रेस के 6 प्रत्याशी जीते। वहीं, 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी जीते।
शाजापुर जिले की नगर पालिका परिषद शुजालपुर में भाजपा को जीत मिली है।
कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति सूरी ने जीत हुई है। प्रीति सूरी ने 5 हजार वोटों से जीत हासिल की।
रतलाम की जावरा नगर पालिका पर कांग्रेस को जीत मिली है।
रतलाम और देवास में भाजपा को जीत मिली है। जबकि कटनी में निर्दलीय उम्मीदवार की जीत हुई है।
रीवा के बाद मुरैना की नगर निगम सीट पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। मुरैना में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी शारदा सौलंकी जीत गई हैं।
प्रीति सूरी बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरी थी और उन्होंने बीजेपी की ही ज्योति दीक्षित को हराया है। गौरतलब है कि प्रीति सूरी इससे पहले 2 बार भाजपा से पार्षद रही हैं। लेकिन इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया था।
रतलाम और देवास में भाजपा आगे चल रही है।
रीवा में कांग्रेस की जीत मिली है तो मुरैना में भी पार्टी को लगातार बढ़त मिली हुई है।
इसके अलावा कटनी में निर्दलीय प्रत्याशी आगे है।
मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, “यह बात साफ हो गई है कि गांव से लेकर लोकसभा के चुनाव तक में मध्य प्रदेश की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। पीएम मोदी और सीएम शिवराज के प्रति लोगों में जबरदस्त आकर्षण है।”
कटनी महापौर चुनाव में बीजेपी की ज्योति दीक्षित और निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां निर्दलीय प्रीति सूरी बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से आगे चल रही हैं। ऐसे में यहां मुकाबला आखिरी राउंड तक जाने की पूरी उम्मीद है। कटनी में अभी तक निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति सूरी को जहां 43969 मत मिले हैं तो वहीं भाजपा प्रत्याशी ज्योति दीक्षित को 38732 मत मिले हैं।
देवास नगर निगम के कुल 45 वार्ड में से 25 वार्डों में भाजपा आगे है। वहीं 14 वार्ड में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय को बढ़त मिली है।
रतलाम में मेयर पद के लिए बीजेपी के उम्मीदवार प्रह्लाद पटेल ने करीब 7 हजार वोटों की बढ़त बना ली है।
रीवा में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा ने 8953 वोटों से चुनाव जीत लिया है। उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यस को मात दी। गौरतलब है कि रीवा में 25 साल बाद कांग्रेस का महापौर बना है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मेरी विधानसभा बुधनी की तीनों नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज एवं रेहटी में मध्य प्रदेश भाजपा के प्रत्याशियों को आशीर्वाद देकर आप सभी नागरिकों ने विश्वास जताया। आप सभी का आभार एवं पार्टी के देवतुल्य कार्यकर्ताओं को धन्यवाद। विजयी प्रत्याशियों को मेरी शुभकामनाएं।”
रीवा में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी अजय मिश्रा की जीत तय है। अंतिम राउंड की मतगणना जारी है। अजय मिश्रा करीब 7000 वोटों से चल रहे आगे।
भाजपा को मंदसौर की 9 परिषदों में से मल्हारगढ़, पिपलियामंडी, नारायणगढ़, सीतामऊ, सुवासरा, गरोठ में स्पष्ट बहुमत मिला है। वहीं भानपुरा नगर परिषद में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है। यहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है।
मंदसौर जिले की 9 नगर परिषदों में इस बार भाजपा ने 6 में जीत हासिल की है। वहीं भानपुरा नगर परिषद में भाजपा को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 2 नगर परिषदों में निर्दलीय निर्णायक भूमिका में रहेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा बुधनी में तीनों नगर परिषद में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। नगर परिषद बुधनी, नसरुल्लागंज और रहटी मिलाकर कुल 45 वार्ड में कांग्रेस को मात्र 2 वार्डों में सफलता मिली।
नगर परिषद बुधनी: भारतीय जनता पार्टी को 13 और निर्दलीय 2 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं। यहां कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं पाई है।
नगर परिषद नसरुल्लागंज: भाजपा 12, निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 एक प्रत्याशी विजयी घोषित हुए।
नगर परिषद रहटी: भारतीय जनता पार्टी के 12 निर्दलीय 2 और कांग्रेस से 1 प्रत्याशी विजयी घोषित।
रीवा में कांग्रेस आगे
कटनी में निर्दलीय आगे
देवास में बीजेपी आगे
रतलाम में बीजेपी आगे
मुरैना में कांग्रेस आगे
रतलाम के जावरा में जावरा में 15 सीटों में से कांग्रेस ने 9, भाजपा ने 4 और दो निर्दलीय जीते हैं।
20 जुलाई को मध्य प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के नतीजे सामने आ रहे हैं। ऐसे में शुरुआती रुझानों को लेकर भाजपा मध्य प्रदेश ने एक ट्वीट में कहा- नगर परिषद कोटर, सतना में 15 वार्डों में से 10 पर भाजपा ने हासिल की जीत। कांग्रेस हुई साफ!
इसके अलावा नगर पालिका परिषद चौरई, छिंदवाड़ा में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन पर बीजेपी ने एक ट्वीट में कहा कि चौरई में 15 वार्डों में से 9 वार्डों में भाजपा जीती। आ नहीं, जा रहे हैं कमलनाथ!
मध्य प्रदेश के सिवनी नगर पंचायत के 15 वार्डों में भाजपा 9 कांग्रेस 3 गोंडवाना 2 और एक वार्ड में निर्दलीय ने जीत दर्ज की है।
रतलाम जिले की नामली नगर परिषद में तस्वीर साफ हो गई है। 15 वार्डों में वोटों की गिनती के बाद छह पर भाजपा, छह पर निर्दलीय और तीन पर कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।
पांच नगर निगम जिनके लिए मेयर और पार्षद पदों के परिणाम बुधवार को घोषित किए जाएंगे, वे हैं कटनी, रीवा, देवास, रतलाम और मुरैना। पांच नगर निगमों में से मुरैना में 2.52 लाख, रीवा में 1.71 लाख, कटनी में 1.93 लाख, देवास में 2.39 लाख और रतलाम में 1.21 लाख वोट पड़े। शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के अंतिम चरण के दौरान 25.20 लाख पुरुषों और 23.88 लाख महिलाओं सहित कुल 49.9 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।