MP Government: मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के एक मंत्री ने दूसरे मंत्री को पत्र लिखा, जिसे लेकर कांग्रेस एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर हो गई है। दरअसल, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र लिखा। जिसमें उन्होंने अपने श्रेत्र के स्कूली बच्चों को 6 महीनों से मिड-डे मील ना मिलने की बात की है। मंत्री के एक लेटर ने स्कूल शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

खनिज मंत्री ने अपने क्षेत्र के स्कूलों में मिड-डे मील वितरण ना होने को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। इस पत्र के सामने आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी लगातार कई ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार को घेरा है। इस मामले को लेकर उन्होंने सरकार से उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की है।

6 महीने से मध्याह्न भोजन का वितरण नहीं: मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार को पत्र में लिखा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि विकासखंड अजयगढ़ के लगभग 100 से अधिक स्कूलों में 6 महीने से मध्याह्न भोजन का वितरण नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण आमजनों में काफी असंतोष है, ऐसी स्थिति अत्यंत ही चिंता का विषय है।

बृजेंद्र प्रताप सिंह ने आगे लिखा, “अनुरोध है कृपया मध्याह्न भोजन वितरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मध्याह्न भोजन का वितरण सुचारू रूप से संचालित किए जाने के संबंध में आदेश प्रदान करने का कष्ट करें।” यह लेटर 14 सितंबर 2022 को लिखा गया था।

खनिज साधन मंत्री ने बताया कि क्षेत्र में दौरे के दौरान उन्हें यह शिकायत मिली थी कि स्कूलों में 6 महीने से मिड-डे मील का वितरण नहीं हो रहा है। इसका कारण खाद्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले कोड में तकनीकी समस्या आना बताया गया। उन्होंने बताया कि इस बारे में कलेक्टर से बात की, तो पता चला कि योजना के पोर्टल में कोड गलत फीड हो गया है, इस वजह से दिक्कत हुई है। मामला स्कूल शिक्षा मंत्री जी के संज्ञान में लाया गया है। अब कलेक्टर ने बताया है कि कोड को ठीक कर लिया गया है। 15 दिनों में व्यवस्था सुधर जाएगी।