उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में राष्ट्रगान गाना अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने योगी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि उनके राज्य में भी इसी तरह के कदम पर विचार किया जा सकता है।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की बैठक में भाग लेने पार्टी कार्यालय पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से पत्रकारों ने यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य किए जाने पर प्रतिक्रिया मांगी। जिसके जवाब में उन्होंने कहा, “राष्ट्रगान सब जगह होना चाहिए। देश का राष्ट्रगान है, सब जगह होना चाहिए।” इसके साथ ही जब नरोत्तम मिश्रा से मध्य प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान लागू करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह विचारणीय बिंदु है। इस पर विचार किया जा सकता है।
कांग्रेस का चिंतन नहीं, चिंता शिविर: पत्रकारों से वार्ता के दौरान नरोत्तम मिश्रा ने उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर पर तंज कसते हुए कहा कि राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस का चिंतन नहीं, चिंता शिविर हो रहा है। जहां पार्टी को बचाने और राहुल गांधी जी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की चिंता होगी। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि खुद को कश्मीरी पंडित कहने वाले राहुल गांधी और पूरी कांग्रेस पार्टी मौन है। आज कांग्रेस की तुष्टीकरण की नीति और असली चरित्र को पूरा देश देख रहा है।
वहीं, दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य होने के बाद शुक्रवार (13 मई 2022) को उन्नाव के एक मदरसे में राष्ट्रगान गाया गया। बच्चों ने मदरसे में सुबह कक्षाएं शुरू होने से पहले राष्ट्रगान गाया।
यूपी के मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य: उत्तर प्रदेश में अब सभी मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड परिषद ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश मान्यता प्राप्त, अनुदान पाने वाले और अनुदान नहीं पाने वाले सभी मदरसों पर लागू होगा। कक्षाएं शुरू होने से पहले सुबह की प्रार्थना के समय राष्ट्रगान होगा। राज्य के सभी अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को पत्र जारी कर कहा गया है कि सभी मदरसों में शैक्षिक सत्र शुरू होते ही अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान करवाया जाए।